Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pooja Bhatt से लेकर Arbaaz Khan तक..एक्टिंग में फ्लॉप हुए ये सितारे, फिर डायरेक्शन में मचाया तहलका
पूजा भट्ट – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस पूजा भट्ट का है. पूजा ने अपने करियर की शुरुआत में ही ‘सड़क’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी हिट फ़िल्मों में काम किया था. लेकिन एक्ट्रेस का करियर सफलता की उड़ान नहीं भर सका. जिसकी वजह से वो धीरे-धीरे एक्टिंग से दूर हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद पूजा भट्ट ने साल 2004 में कमबैक किया. एक्ट्रेस ने इस बार एक्टिंग नहीं डायरेक्शन में कदम रखा और फिल्म ‘पाप’ का निर्देशन किया. जो सुपरहिट रही. इसके बाद पूजा ने ‘हॉलिडे’, ‘जिस्म 2’ और ‘कैबरेट’ जैसी फ़िल्में बनाई.
अरबाज खान – इस लिस्ट में सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान का भी नाम शामिल है. अरबाज खान ने भी अपना करियर एक्टर के तौर पर शुरू किया था. लेकिन एक्टर अपने भाई की तरह एक्टिंग में सफल नहीं हो पाए. जिसके बाज अरबाज ने एक्टिंग से दूरी बना ली.
फिर अरबाज ने डायरेक्शन में कदम रखा और सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ बनाई जो सुपर-डुपर हिट रही. फिर वो ‘दबंग 2’ भी लेकर आए. जो दर्शकों खूब पसंद आई थी. अब बहुत जल्द वो ‘दबंग 3’ के जरिए वापस लौटेंगे.
जुगल हंसराज – बॉलीवुड के हैंडसम हीरो जुगल हंसराज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर ने बॉलीवुड में ‘मोहब्बतें’ से कदम रखा था. इसके बाद वो कई फिल्मों में नजर आए लेकिन कामयाबी हासिल नहीं कर पाए.
एक्टिंग में असफल होने के बाद जुगल ने डायरेक्शन की शुरुआत की. एक्टर ने ‘सड़क के किनारे रोमियो’ जैसी एक एनिमेटेड लव स्टोरी बनाई. जो साल 2010 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘प्यार इम्पॉसिबल’ बनाई.
आशुतोष गोवारिकर – बॉलीवुड को ‘लगान’, ‘स्वदेस’ और ‘जोधा अकबर’ जैसी फ़िल्में देने वाले निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने भी अपना करियर बतौर एक्टर शुरू किया था. वो फिल्म ‘होली’ में नजर आए थे. लेकिन एक्टिंग में कामयाब नहीं हो पाने की वजह से आशुतोष भी डायरेक्शन में चले गए..
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -