भाई की शादी में Pooja Hegde ने पोल्की ज्वैलरी के साथ सिल्क साड़ी में गिराई बिजली, तस्वीरों पर फैंस हारे दिल
पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ हेगड़े ने 29 जनवरी 2023 को अपनी लेडी लव शिवानी शेट्टी के साथ शादी की थी. पूजा ने अपने आईजी हैंडल पर भाई की शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. (इंस्टाग्राम/hegdepooja)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा के भाई की दुल्हन डायमंड ज्वैलरी के साथ डबल टोन की रेशम की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं वहीं उनके भाई ऋषभ एक हैवी एम्बेलिश्ड व्हाइट बंदगला सूट में हैंडसम लग रहे थे. (इंस्टाग्राम/hegdepooja)
अपने भाई की शादी के लिए पूजा ने सैफरन कलर की रेशमी साड़ी पहनी थी जिस पर गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ था. उन्होंने अपने लुक को एम्ब्रॉएडर्ड ब्लाउज़ और पोल्की ज्वैलरी के साथ पेयर किया था. जिसमें नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, मांग टीका और टू-टियर कमरबंद शामिल था. (इंस्टाग्राम/hegdepooja)
पूजा ने न्यूड लिपस्टिक, हाइलाइट चिक्स, विंग्ड आईज, शाइनी आईशैडो और एक बिंदी के साथ ग्लोइंग मेकअप किया था. एक्ट्रेस ने गजरे से सजा एक मिडिल पार्टेड जूड़ा बनाया था. जो उनके लुक को बेहद एलिगेंट बना रहा था. (इंस्टाग्राम/hegdepooja)
पूजा हेगडे अपने भाई की शादी को काफी एंजॉय करती नजर आई. वे हर रस्मों में अपने भाई के साथ नजर आईं. (इंस्टाग्राम/hegdepooja)
पूजा हेगडे अपने भाई के साथ कितनी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं इस तस्वीर से साफ बयां हो रहा है.(इंस्टाग्राम/hegdepooja)
करियर की बात करें तो पूजा हेगड़े ने 2012 में तमिल फिल्म मुगामूदी के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने लगातार एक के बाद एक शानदार फिल्मों में काम किया. उन्होंने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. (इंस्टाग्राम/hegdepooja)
अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा पूजा अपने सार्टोरियल फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. पूजा 2010 में आई एम शी-मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट में सेकेंड रनर-अप रही थीं. (इंस्टाग्राम/hegdepooja)
पूजा हेगड़े जल्द ही सलमान खान के अपोजिट फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगीं. इसके अलावा भी उनकी किटी में की शानदार फिल्में हैं. (इंस्टाग्राम/hegdepooja)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -