Poonam Pandey Died: पूनम पांडे की मौत से सदमे में है एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड, बोले - ‘मीडिया से मिली खबर, उनकी बहन नहीं उठा रही फोन...’
पूनम पांडे पिछले 11 सालों से ग्लैमर वर्ल्ड में एक्टिव थी. ऐसे में एक्ट्रेस के अचानक निधन की खबर सुनकर हर किसी को एक बड़ा झटका लगा है. इसी बीच पूनम के बॉडीगार्ड अमीन खान ने भी अब एक्ट्रेस की मौत पर दुख जताया और साथ ही एक चौंका देने वाली बात कही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में ईटाइम्स टीवी से एक्सक्लूसिव बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मुझे इस खबर पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा है. मैं उनकी बहन तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वो मुझे जवाब नहीं दे रही है. मुझे तो पूनम की मौत की खबर भी मीडिया के जरिए मिली थी.
अमीन खान ने आगे ये भी कहा, '' 31 जनवरी को मैं पूनम पांडे के साथ ही था और हमने फीनिक्स मिल में रोहित वर्मा के लिए एक फोटोशूट भी किया था.''
वहीं जब पूनम की हेल्थ को लेकर अमीन से सवाल किया गया को उन्होंने कहा कि, वो हमेशा फिट और ठीक दिखती थीं और उन्होंने कभी भी अपनी हेल्थ के बारे में मुझसे से कुछ भी शेयर नहीं किया..”
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, “ मुझे पूनम को देखकर ये कभी नहीं लगा कि वो बीमार है.. हालांकि अभी वो अपनी हेल्थ का ध्यान रख रही थी. उन्होंने शराब पीनी भी कम कर दी थी.”
बात दें कि अमीन साल 2011 से पूनम पांडे के साथ है. हाल ही में वो एक्ट्रेस के साथ गोवा भी गए थे, जहां उनकी एक शूटिंग थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -