Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'मां मार रही थी, पापा परेशान थे....', 2011 वर्ल्ड कप में कपड़े उतारने वाले बयान पर Poonam Pandey ने किया खुलासा
हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान पूनम पांडे ने उस समय के बारे में बात की जब उन्होंने स्टेटमेंट दी थी कि अगर टीम इंडिया आईसीसी 2011 वर्ल्ड कप जीतती है तो वह कपड़े उतार देंगी. एक्ट्रेस-मॉडल ने उस घटना को याद किया और शेयर किया कि टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद उनके घर में क्या स्थिति थी, और सभी की निगाहें उनके द्वारा किए गए वादे को पूरा करने पर टिकी थीं. बता दें कि मिर्ची प्लस के टॉक शो, मिर्ची प्लस हॉट सीट को उन्होंने इंटरव्यू दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूनम पांडे ने टीम इंडिया के जीतने पर कपड़े उतारने के अपने फैसले के बारे में ईमानदारी से स्वीकार किया कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, और न ही वह किसी क्रिकेटर का नाम जानती थीं. मॉडल ने कहा कि बोल्ड स्टेटमेंट बनाने का उनका एकमात्र मकसद इसे बड़ा बनाना था.
पूनम पांडे ने कहा, मैं 18 साल की थी और मैं सोच रही थी कि लाइफ में क्या करना है. मैंने देखा क्रिकेट चल रहा है. वाह बेटा.. पूरी इंडिया क्रिकेट देखती है. पूनम आपको क्रिकेट की नॉलिज है, बिलकुल नहीं. पूनम आपको क्रिकेटरों का नाम पता है. बिल्कुल नहीं. मुझे कुछ नहीं पता, लेकिन मुझे कुछ करना था. तो सोचा चलो एक स्टेटमेंट देते हैं और ये बड़ा स्टेटमेंट है, इंडिया हिल जाएगी.
पूनम कहती हैं इसके बाद मैंने वो स्टेटमेंट दिया और इंडिया जीत भी गई. अब मैं डर गई कि अब तो करना पड़ेगा. लेकिन मेरे घर पर ड्रामा चालू. मेरी मां मार रही हैं, मेरे डैड परशान हैं कि ये तूने क्या किया?
पूनम पांडे ने ये भी माना कि उन्होंने अपने बयान से एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था और वह अब यह जानती हैं.
पूनम ये भी कहती हैं कि उसके जैसे आउटसाइडर के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना काफी मुश्किल हैं क्योंकि उनका वहां से कोई संबंध नहीं है. यही वजह है कि उन्होंने 2011 में वह डेयरिंग बयान दिया था. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की पूरी कोशिश करना चाहती है
पूनम कहती हैं, मैं इस बात को स्वीकार करती हूं कि मैंने एक खास विवाद पैदा किया है. मैंने अपने खूबसूरत लोगो के लिए कुछ खास किया. मैं अपनी शर्तों पे अपनी चीज करना चाहती हूं. मैं अपना नाम कामना चाहती हूं. मैं इसे छोटा, बड़ा, लार्ज, मीडियम, जैसा भी हो, अपना नाम बनाना चाहती हूं.''
पूनम पांडे ने भी अपने पिता के बारे में बात की और कहा कि वह संजय लीला भंसाली की तरह फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम नहीं हैं. लेकिन उनके लिए उनके पिता निर्देशक से बड़े हैं.इसके साथ ही पूनम ने अपने पिता को उनका सपोर्ट करने और हमेशा उनका साथ देने का क्रेडिट दिया.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो पूनम पांडे को आखिरी बार कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -