Happy Birthday Kiara Advani: लाखों की ड्रेस से लेकर महंगे बैग तक, जब Kiara Advani के स्टाइलिश अवतार ने धड़काया फैन्स का दिल
कियारा आडवाणी आज यानि 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कियारा ने बहुत ही कम वक्त में बॉलीवुड मे अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनकी फिल्म कबीर सिंह में उनके किरदार को फैन्स ने काफी ज्यादा प्यार दिया है. कियारा फिल्मों के अलावा अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. आज हम कियारा के बर्थडे पर आपको उनके महंगे शौकों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए उनके वॉर्डरोब की इन महंगी चीजों पर एक नजर डालते हैं....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकियारा की ये स्वेटशर्ट करीब ₹62000 रुपए की है. उनकी ये स्वेटशर्ट फ्रांसीसी कपड़ों के ब्रांड Balenciaga से है.
एक बार कियारा ने करीब 50000 INR की क्रिश्चियन लुबोटिन हील्स पहनी थी.
फिल्म गूड न्यूज के प्रमोशन के वक्त कियारा को दिल्ली में 70000 रुपये के स्नीकर्स पहने देखा गया था.
अपने 27वें बर्थडे पर एक क्रॉसबॉडी स्लिंग बैग लिया था. जिसकी कीमत करीब 3.5 लाख रु. है. बता दें कि कियारा लग्जरी बैग्स की शौकीन हैं.
कियारा के इस लुक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने इसमें 1 लाख रुपए की बरबेरी जैकेट पहनी थी.
कियारा के व्हाइट गुच्ची के जूतों की कीमत 46,603.70 रुपये है.
कियारा ने एक बार 1 लाख रुपए का गिवेंची ट्रैक सूट पहना था. जो काफी चर्चा में रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -