एक्सप्लोरर
Besharam Rang Controversy: प्रकाश राज से स्वरा भास्कर तक, 'बेशर्म रंग' कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर ये दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे ये सितारे
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान का सॉन्ग 'बेशर्म रंग' जबसे रिलीज हुआ है, एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. दीपिका की बिकिनी पर खूब कंट्रोवर्सी हो रही है, तो वहीं कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.
![शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान का सॉन्ग 'बेशर्म रंग' जबसे रिलीज हुआ है, एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. दीपिका की बिकिनी पर खूब कंट्रोवर्सी हो रही है, तो वहीं कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/f19f791c18a18631ada3be2c02529cd91671165632161280_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे स्वरा और प्रकाश राज
1/7
![दीपिका पादुकोण को 'बेशर्म रंग' सॉन्ग में भगवा कलर की बिकिनी पहने देख लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया है. यहां तक की हिंदू धर्म की भावना को आहत करने तक का आरोप लगा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/c58c40e901c591860899de042e3af98cd29df.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण को 'बेशर्म रंग' सॉन्ग में भगवा कलर की बिकिनी पहने देख लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया है. यहां तक की हिंदू धर्म की भावना को आहत करने तक का आरोप लगा है.
2/7
![स्वरा भास्कर ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए लिखा- मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से..एक्ट्रेस के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/c7bcfa20e1e8ed3468df50f875cdc8dcd93c5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वरा भास्कर ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए लिखा- मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से..एक्ट्रेस के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते ?
3/7
![दीपिका पादुकोण को स्पोर्ट करते हुए प्रकाश राज ने लिखा- बेशर्म BIGOTS..जब रेपिस्ट को भगवा कपड़े पहने हुए शख्स हार पहना देता है..हेट स्पीच देता है, बच्चियों से जब भगवाधारी स्वामी रेप करते हैं तो ये सब ठीक है. लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं पहन सकते. पूछ रहा हूं बस...ऐसी चीजों को कब तक हम बर्दाश्त करेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/7fc88f8b1655f6276f809550804adb3494302.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण को स्पोर्ट करते हुए प्रकाश राज ने लिखा- बेशर्म BIGOTS..जब रेपिस्ट को भगवा कपड़े पहने हुए शख्स हार पहना देता है..हेट स्पीच देता है, बच्चियों से जब भगवाधारी स्वामी रेप करते हैं तो ये सब ठीक है. लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं पहन सकते. पूछ रहा हूं बस...ऐसी चीजों को कब तक हम बर्दाश्त करेंगे.
4/7
![पायल रोहतगी ने दीपिका पादुकोण को स्पोर्ट करते हुए लिखा- ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है कि सनातन धर्म से जुड़े हमारे भगवानों की तस्वीर को दीपिका पादुकोण ने बिकिनी में रखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/4bcdd6fac417870a3adf32ee20feb0c28b9ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पायल रोहतगी ने दीपिका पादुकोण को स्पोर्ट करते हुए लिखा- ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है कि सनातन धर्म से जुड़े हमारे भगवानों की तस्वीर को दीपिका पादुकोण ने बिकिनी में रखा है.
5/7
![एक्ट्रेस ने कहा कि रंग की वजह से सिर्फ टारगेट करना ठीक नहीं है. मैं जिस रियलिटी शो में गई थी, हमारी यूनिफॉर्म वहां इसी रंग की थी. हम उसे फाड़ते भी थे, लात भी मारते थे. क्या हमने भी गलत किया है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/edea7bff906269a68623a8091a6d1add66b95.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने कहा कि रंग की वजह से सिर्फ टारगेट करना ठीक नहीं है. मैं जिस रियलिटी शो में गई थी, हमारी यूनिफॉर्म वहां इसी रंग की थी. हम उसे फाड़ते भी थे, लात भी मारते थे. क्या हमने भी गलत किया है?
6/7
![बेशर्म रंग की सिंगर कैरालिसा ने भी अपनी राय देते हुए लिखा- भगवा रंग स्कूल से जुड़ाव है जो राष्ट्रीय ध्वज में है. मुझे ये याद है कि ये निस्वार्थता और साहस का प्रतीक है. फिल्म में इस्तेमाल किए गए कॉस्टूम की तुलना में और भी कई गंभीर मुद्दे हैं जिने पर लोगों को ध्यान देना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/075473d396cf2fdaa810693c5f8e6aba286a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेशर्म रंग की सिंगर कैरालिसा ने भी अपनी राय देते हुए लिखा- भगवा रंग स्कूल से जुड़ाव है जो राष्ट्रीय ध्वज में है. मुझे ये याद है कि ये निस्वार्थता और साहस का प्रतीक है. फिल्म में इस्तेमाल किए गए कॉस्टूम की तुलना में और भी कई गंभीर मुद्दे हैं जिने पर लोगों को ध्यान देना चाहिए.
7/7
![रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने पठान का समर्थन करते हुए लिखा-शाहरुख खान पर जो नफरत भरे हमलें हो रहे हैं उसकी फिल्म इंडस्ट्री में सबको निंदा करनी चाहिए. मनोरंजन और सिनेमा के एक राजदूत के तौर पर शाहरुख खान ने हमारी बिरादरी और भारत में बहुत ज्यादा योगदान दिया है. मूर्खतापूर्त सिद्धांतों वाले लोगों को कृप्या शांत रहने के लिए कहा जाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/16/882d13296c9ca4582e5ae3062e8746cbc7215.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने पठान का समर्थन करते हुए लिखा-शाहरुख खान पर जो नफरत भरे हमलें हो रहे हैं उसकी फिल्म इंडस्ट्री में सबको निंदा करनी चाहिए. मनोरंजन और सिनेमा के एक राजदूत के तौर पर शाहरुख खान ने हमारी बिरादरी और भारत में बहुत ज्यादा योगदान दिया है. मूर्खतापूर्त सिद्धांतों वाले लोगों को कृप्या शांत रहने के लिए कहा जाए.
Published at : 16 Dec 2022 11:25 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)