Besharam Rang Controversy: प्रकाश राज से स्वरा भास्कर तक, 'बेशर्म रंग' कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर ये दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरे ये सितारे
दीपिका पादुकोण को 'बेशर्म रंग' सॉन्ग में भगवा कलर की बिकिनी पहने देख लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया है. यहां तक की हिंदू धर्म की भावना को आहत करने तक का आरोप लगा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वरा भास्कर ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए लिखा- मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से..एक्ट्रेस के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते ?
दीपिका पादुकोण को स्पोर्ट करते हुए प्रकाश राज ने लिखा- बेशर्म BIGOTS..जब रेपिस्ट को भगवा कपड़े पहने हुए शख्स हार पहना देता है..हेट स्पीच देता है, बच्चियों से जब भगवाधारी स्वामी रेप करते हैं तो ये सब ठीक है. लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं पहन सकते. पूछ रहा हूं बस...ऐसी चीजों को कब तक हम बर्दाश्त करेंगे.
पायल रोहतगी ने दीपिका पादुकोण को स्पोर्ट करते हुए लिखा- ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है कि सनातन धर्म से जुड़े हमारे भगवानों की तस्वीर को दीपिका पादुकोण ने बिकिनी में रखा है.
एक्ट्रेस ने कहा कि रंग की वजह से सिर्फ टारगेट करना ठीक नहीं है. मैं जिस रियलिटी शो में गई थी, हमारी यूनिफॉर्म वहां इसी रंग की थी. हम उसे फाड़ते भी थे, लात भी मारते थे. क्या हमने भी गलत किया है?
बेशर्म रंग की सिंगर कैरालिसा ने भी अपनी राय देते हुए लिखा- भगवा रंग स्कूल से जुड़ाव है जो राष्ट्रीय ध्वज में है. मुझे ये याद है कि ये निस्वार्थता और साहस का प्रतीक है. फिल्म में इस्तेमाल किए गए कॉस्टूम की तुलना में और भी कई गंभीर मुद्दे हैं जिने पर लोगों को ध्यान देना चाहिए.
रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने पठान का समर्थन करते हुए लिखा-शाहरुख खान पर जो नफरत भरे हमलें हो रहे हैं उसकी फिल्म इंडस्ट्री में सबको निंदा करनी चाहिए. मनोरंजन और सिनेमा के एक राजदूत के तौर पर शाहरुख खान ने हमारी बिरादरी और भारत में बहुत ज्यादा योगदान दिया है. मूर्खतापूर्त सिद्धांतों वाले लोगों को कृप्या शांत रहने के लिए कहा जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -