याद है Murder 2 का खूंखार विलेन? इस एक्टर ने रोल के लिए लगा दी थी जान, जानें आज कहां हैं और क्या कर रहे
31 मार्च 1969 को केरल के तिरुवनंतपुरम में प्रशांत नारायण का जन्म एक तमिल परिवार में हुआ था. नारायण की परवरिश दिल्ली में हुई और स्कूल के समय में प्रशांत पढ़ने में काफी होशियार रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत नारायण कॉलेज के समय स्टेट लेवल के बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की. कॉलेज के दौरान नारायण बैडमिंटन चैंपियन थे.
साल 1991 में नारायण दिल्ली छोड़ मुंबई पहुंच गए थे. यहां उनकी नौकरी एड एजेंसी में लगी थी. नौकरी के दौरान उन्हें मौका मिला वो असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने लगे. उन्होंने कई अलग-अलग डायरेक्टर्स को असिस्ट किया है.
नारायण ने टेलीविजन पर 'सैटरडे सस्पेंस', 'फर्ज', 'फुलवा', 'जानें कहां मेरा जिगर गया जी', 'शगुन', 'परिवर्तन', 'कभी-कभी' जैसे सीरियल में बतौर एक्टर नजर आए. टीवी से ही इन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
साल 2002 में हंसल मेहता ने अपनी फिल्म छल में प्रशांत नारायण को पहला मौका दिया. ये सफल फिल्म थी जिसमें नारायण ने मुंबई अंडरवर्ड माफिया का रोल प्ले किया था.
नारायण ने हर फिल्म में अलग-अलग अंदाज में अभिनय किया है जिसे देख लोग हैरान हुए. इन्होंने 'वैसा भी होता है पार्ट 2', 'बॉम्बिल एंड बैटराइज', 'मर्डर' और 'मुद्दा' जैसी फिल्में की हैं. इन दिनों नारायण वेब सीरीज में भी नजर आने लगे हैं लेकिन उनके पास प्रोजेक्ट्स काफी कम हैं.
नारायण का सबसे खूंखार रूप साल 2011 में आई फिल्म 'मर्डर 2' में देखने को मिला. इसमें उन्होंने साइको किलर का रोल प्ले किया था जो किन्नर बनकर लड़कियों को मारता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -