एक्सप्लोरर
आमिर खान की फिल्म से किया था डेब्यू, अब 'हीरामंडी' में दिल जीत रही ये हसीना, पहचाना?
छोटे शहर से आई इस अभिनेत्री ने हाल ही में आमिर खान की फिल्म से डेब्यू किया था. वह मुंबई में अपनी पहली फिल्म का पोस्टर भी बांटती नजर आई थीं और अब ये हसीना 'हीरामंडी' से दीवाना बना रही हैं.
![छोटे शहर से आई इस अभिनेत्री ने हाल ही में आमिर खान की फिल्म से डेब्यू किया था. वह मुंबई में अपनी पहली फिल्म का पोस्टर भी बांटती नजर आई थीं और अब ये हसीना 'हीरामंडी' से दीवाना बना रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/399bed39f93656cd129016fe81a4782b1714807171199209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मायानगरी मुंबई में हर रोज देश के तमाम छोटे-बड़े शहरों से युवा हीरो-हिरोइन बनने का ख्वाब लिए मायानगरी मुंबई में आते हैं. इनमें से कुछ अपनी मेहनत के दम पर अपने सपनों को हकीकत में भी बदल लेते हैं. इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल हो गया है. ये अभिनेत्री फिलहाल संजय लीला भंसाली की ओटीटी रिलीज हीरामंडी से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.
1/9
![जी हां ये कोई और नहीं बल्कि हीरामंडी में शमा का किरदार निभाने वाली प्रतिभा रांटा हैं. प्रतिभा ने आमिर खान प्रोडशक्शन की किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से प्रतिभा ने इंडस्ट्री में पहचान बना ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660450cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जी हां ये कोई और नहीं बल्कि हीरामंडी में शमा का किरदार निभाने वाली प्रतिभा रांटा हैं. प्रतिभा ने आमिर खान प्रोडशक्शन की किरण राव निर्देशित फिल्म लापता लेडीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से प्रतिभा ने इंडस्ट्री में पहचान बना ली थी.
2/9
![बता दें कि प्रतिभा रांटा शिमला से 100 किलोमीटर दूर रोडो नाम के एक छोटे से गांव में रहती थीं. वह और उनकी बहन अपनी आगे की एजुकेशन के लिए अपने दादा-दादी के पास शिमला चली गईं और तभी उन्हें एहसास हुआ कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf1596aad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि प्रतिभा रांटा शिमला से 100 किलोमीटर दूर रोडो नाम के एक छोटे से गांव में रहती थीं. वह और उनकी बहन अपनी आगे की एजुकेशन के लिए अपने दादा-दादी के पास शिमला चली गईं और तभी उन्हें एहसास हुआ कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.
3/9
![प्रतिभा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/30e62fddc14c05988b44e7c02788e1870abcd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतिभा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, "मेरी दादी उस समय एक वर्किंग वुमन थी जब ऐसा होना रेयर था. मैंने उनसे वह ताकत सीखी, जहां उन्होंने न सिर्फ अपने बच्चों की जिम्मेदारी संभाली और उन्हें पढ़ाया-लिखाया, बल्कि मेरी और मेरी बहन की भी जिम्मेदारी ली. उन्होंने अपना समय इनवेस्ट किया, हमारे सपनों को पंख दिये और हमें प्रोत्साहित किया. लेकिन जब मैंने उनसे कहा कि मैं अपने एक्टिंग के शौक को अपना प्रोफेशन बनाना चाहती हूं, तो उन्हें डाउट हुआ.''
4/9
![प्रतिभा ने आगे बताया था कि उनकी दादी ने उनसे कहा था कि अगर वह एक्ट्रेस बनेंगी तो कोई उनसे शादी नहीं करेगा. हालांकि, इसने उन्हें अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोका और एक्ट्रेस बनने के लिए वह अकेले ही मुंबई आ गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c34c52a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतिभा ने आगे बताया था कि उनकी दादी ने उनसे कहा था कि अगर वह एक्ट्रेस बनेंगी तो कोई उनसे शादी नहीं करेगा. हालांकि, इसने उन्हें अपने सपनों को पूरा करने से नहीं रोका और एक्ट्रेस बनने के लिए वह अकेले ही मुंबई आ गईं.
5/9
![मुंबई जैसे बड़े शहर में अकेले प्रतिभा को काफी संघर्ष भी करना पड़ा. हालांकि उनकी किस्मत ने साथ दिया और जल्द ही उन्हें अपना पहला शो ‘कुर्बान हुआ’ मिल गया. इसके बाद वह 18 साल की उम्र में शिमला में एक सेनसेशन बन गईं. टीवी ने उन्हें फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट भी बना दिया और इस तरह उनके परिवार ने उनसे सवाल करना बंद कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/8df7b73a7820f4aef47864f2a6c5fccf3ce83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई जैसे बड़े शहर में अकेले प्रतिभा को काफी संघर्ष भी करना पड़ा. हालांकि उनकी किस्मत ने साथ दिया और जल्द ही उन्हें अपना पहला शो ‘कुर्बान हुआ’ मिल गया. इसके बाद वह 18 साल की उम्र में शिमला में एक सेनसेशन बन गईं. टीवी ने उन्हें फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट भी बना दिया और इस तरह उनके परिवार ने उनसे सवाल करना बंद कर दिया था.
6/9
![इसके बाद प्रतिभा को आमिर खान प्रोडक्शंस की किरण राव निर्देशित ‘लापता लेडीज़’ मिल गई. इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिली और प्रतिभा अपनी पहली फिल्म से ही स्टार बन गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/032b2cc936860b03048302d991c3498f09952.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद प्रतिभा को आमिर खान प्रोडक्शंस की किरण राव निर्देशित ‘लापता लेडीज़’ मिल गई. इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिली और प्रतिभा अपनी पहली फिल्म से ही स्टार बन गईं.
7/9
![प्रतिभा अब ‘हीरामंडी’ में संजीदा शेख की बेटी शमा के रूप में नजर आ रही हैं और संजय लीला भंसाली के ओटीटी डेब्यू में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दिल जीत रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9aaac5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रतिभा अब ‘हीरामंडी’ में संजीदा शेख की बेटी शमा के रूप में नजर आ रही हैं और संजय लीला भंसाली के ओटीटी डेब्यू में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दिल जीत रही हैं.
8/9
![बता दें कि प्रतिभा का का प्रीति जिंटा से भी खास कनेक्शन है. पीटीआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने पहले कहा, 'यह आयरोनिक है कि प्रीति जिंटा मेरे होमटाउन (शिमला, हिमाचल प्रदेश) से हैं और उसी स्कूल में पढ़ी हैं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/18e2999891374a475d0687ca9f989d83f36f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि प्रतिभा का का प्रीति जिंटा से भी खास कनेक्शन है. पीटीआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने पहले कहा, 'यह आयरोनिक है कि प्रीति जिंटा मेरे होमटाउन (शिमला, हिमाचल प्रदेश) से हैं और उसी स्कूल में पढ़ी हैं.'
9/9
![इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें प्रीति जिंटा क्यों कहा जाता था. प्रतिभा ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/04/18e2999891374a475d0687ca9f989d8361619.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें प्रीति जिंटा क्यों कहा जाता था. प्रतिभा ने कहा, "सबसे लंबे समय तक, हमारे पास केवल प्रीति जिंटा थीं, जिन्होंने वहां से इंडस्ट्री में जगह बनाई और मेरा परिवार अक्सर कहता था, 'सबकी किस्मत' प्रीति जिंटा जैसी नहीं है. ' दरअसल, शहर में मुझे भी उनके नाम से बुलाया जाता था, इसलिए बड़े होते हुए मैंने यही सुना कि मैं एक हीरोइन हूं और एक दिन मुंबई जाऊंगी. इसलिए मुझे पता था कि मुझे कोई रास्ता निकालना होगा."
Published at : 04 May 2024 01:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion