Kalki 2898 AD Pre Release Event: कल्कि के इवेंट में छाई दीपिका पादुकोण, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, बॉडीकॉन ड्रेस में लूट ली महफिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में 'कल्कि 2898 एडी' इवेंट में पहुंचीं. उससे पहले उन्होंने फोटोशूट कराया तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अच्छा बस, अब मैं भूखी हूं.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका को ऐसे अंदाज में देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब वो समय आ गया है. अब फैंस को इंतजार है जब दीपिका और रणवीर सिंह बच्चे के माता-पिता बनेंगे.
बड़े पर्दे की रानी के रूप में पहचानी जाने वाली दीपिका ने अपनी तीन शानदार हिट फिल्मों, पठान, जवान और फाइटर की सफलता के साथ एक ही साल में 2550 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है.
फिल्म कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण अहम किरदारों में से एक हैं. इस फिल्म में एक बार फिर दीपिका का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा और इसकी झलक फिल्म के ट्रेलर में दिखाया जा सकता है.
बेबी बंप के साथ एक्ट्रेस काफी खूबसूरत भी नजर आई. कल्कि के इवेंट से दीपिका पादुकोण की तस्वीरें और वीडियो सामने आए है. इनमे एक्ट्रेस स्टेज पर नजर आ रही हैं.
फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज होगी. ये फिल्म एक सुपरहीरो पर बनाई गई है जिसमें एक ऐसी कहानी दिखाई गई जो अब से पहले आपने नहीं देखी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 600 करोड़ के आस-पास है जो महाबजट की फिल्म होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -