Sushant Death: प्रीति ज़िंटा, कार्तिक आर्यन से सारा अली खान तक, बॉलीवुड के इन सितारों ने सुशांत को किया याद
बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं. 14 जून 2020 को वो इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. उनकी मौत को आज 2 सालों का समय हो गया है. वहीं आज उनके पुण्यतिथि (Sushant Death Anniversary) पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने उन्हें याद किया है, उनके नाम अपना संदेश लिखा है. तो चलिए जानते हैं कि किस एक्टर ने सुशांत के बारे में क्या कहा है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले बात करते हैं अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा की. उन्होंने सुशांत के साथ अपनी आईपीएल टीम के ड्रेस में एक फोटो शेयर की है. वहीं तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा- ‘तुम जहां भी हो उम्मीद करती हूं शांति से होगे.’
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी सुशांत को याद किया है. सुशांत की एक तस्वीर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा- ‘सितारे हमेशा चमकते हैं, चाहे वो कभी रहें.’
अभिनेत्री सारा अली खान ने सुशांत के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा- ‘पहली बार कैमरे का सामना करने से लेकर अपनी टेलीस्कोप से जुपिटर और चांद को देखने तक- तुम्हारी वजह से बहुत कुछ हुआ है. मुझे वो सभी पल और यादें देने के लिए शुक्रिया.’
सुशांत को उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी याद किया है. तस्वीर साझा कर उन्होंने लिखा- ‘मैं तुम्हें हर दिन याद करती हूं.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -