Preity Zinta के पास अमेरिका में है करोड़ों की प्रॉपर्टी, देखिए उनके आशियाने की खूबसूरत तस्वीरें
Priety Zinta's America Home Tour: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Priety Zinta) की गिनती बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में की जाती है. हालांकि पिछले कुछ समय से वह फिल्मों से थोड़ी दूर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस दो जुड़वा बच्चों (Priety Twins Baby) की मां बनी हैं और इन दिनों अपने बच्चों जय और जिया के साथ अमेरिका में अपने घर पर वक्त बिता रही हैं. उनके घर की झलक अक्सर सामने आते रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रीति शादी के बाद से सात समंदर पार जरूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. ऐसे में उन्होंने कई मरतबा अपने घर की झलक दिखाई है.
एक्ट्रेस अपने पति के साथ Los Angeles के बेवर्ली हिल्स में रह रही हैं. 6 बेडरुम वाले इस आलिशान विला की कीमत 33 करोड़ है.
प्रीति और जेन (Gene Goodenough) के आलीशान घर में आपको इंडो वेस्टर्न सजावट देखने को मिलती है. उनका लिविंग रूम काफी बड़ा है.
क्रिसमस पर उन्होंने अपने घर को बहुत खूबसूरती से सजाया था. अपने घर की डेकोशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर की थी.
उनके घर की दीवारें बहुत कलरफुल हैं. पर्दे और लाइट्स का तालमेल भी कमाल का है.
प्रीति ने एक डॉगी भी पाल रखा है. इसके साथ उनका लगाव भी आए दिन देखने को मिलता है. अपने डॉगी की वो बहुत केयर करती हैं.
भले ही प्रीति वो अब अमेरिका में अपने विदेशी पति के साथ रहती हैं, लेकिन हर भारतीय त्योहार वो अपने घर पर मनाती हैं. चाहे क्रिसमस हो या दीवाली प्रीति जिंटा का आलीशान घर रोशनी से जगमगा रहा होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -