एक्सप्लोरर
विलेन जो हीरो पर पड़ते थे भारी, एक्टिंग देख ऑडियंस के रौंगटे खड़े हो जाते थे
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/79eb3f54b4b0243acb871b8c425fcb36_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
villens
1/6
![अभिनेता अजीत ने भी न जाने कितनी ही फिल्मों में विलेन का रोल निभाय था. और यकीन मानिए चूंकि ये विलेन थे इसलिए उस दौर की मासूम ऑडियंस इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती थी. फिल्म कालीचरण में अजीत का रोल एक यादगार रोल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/d212ad354d7bb00b17f91c2fff6212a9c9bed.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेता अजीत ने भी न जाने कितनी ही फिल्मों में विलेन का रोल निभाय था. और यकीन मानिए चूंकि ये विलेन थे इसलिए उस दौर की मासूम ऑडियंस इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती थी. फिल्म कालीचरण में अजीत का रोल एक यादगार रोल है.
2/6
![अभिनेता जीवन ने भी अपने दौर में अपनी खलनायकी से लोगों को खूब डराया. अमर अकबर एंथनी हो या फिर कोई और फिल्म अभिनेता ने जहां फिल्म में जान डालने का काम किया तो वहीं लोगों के रौंगटे भी खड़ कर दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/49bb4b4642a95f22b45be0ffab2e59b77aa95.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेता जीवन ने भी अपने दौर में अपनी खलनायकी से लोगों को खूब डराया. अमर अकबर एंथनी हो या फिर कोई और फिल्म अभिनेता ने जहां फिल्म में जान डालने का काम किया तो वहीं लोगों के रौंगटे भी खड़ कर दिए.
3/6
![कुलभूषण खरबंदा भी अपने दौर के सबसे खतरनाक विलेन में से एक हैं. खासतौर से शान फिल्म में निभाया उनका शाकाल का किरदार लोग आज भी नहीं भूले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/5af03dbedbd337dcc9bd4ad6c12e438f43c63.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुलभूषण खरबंदा भी अपने दौर के सबसे खतरनाक विलेन में से एक हैं. खासतौर से शान फिल्म में निभाया उनका शाकाल का किरदार लोग आज भी नहीं भूले हैं.
4/6
![एक्टर रंजीत जिन्होंने अपने करियर में ज्यादातर नेगेटिव रोल ही अदा किए. आलम ये था कि लोग इनसे नफरत करने लगे थे लेकिन समय के साथ सभी को समझ आने लगा कि ये सब उनकी एक्टिंग का हिस्सा है. असल में वो काफी अच्छे इंसान थे. लेकिन रंजीत की खलनायकी से लोग वाकई डरते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/943f531d4e2bd30285774635a93fe0ca09033.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर रंजीत जिन्होंने अपने करियर में ज्यादातर नेगेटिव रोल ही अदा किए. आलम ये था कि लोग इनसे नफरत करने लगे थे लेकिन समय के साथ सभी को समझ आने लगा कि ये सब उनकी एक्टिंग का हिस्सा है. असल में वो काफी अच्छे इंसान थे. लेकिन रंजीत की खलनायकी से लोग वाकई डरते थे.
5/6
![प्रेम...प्रेम चोपड़ा नाम है मेरा. जब भी कभी ये डायलॉग सुनाई देता है तो तपाक से लोगों को प्रेम चोपड़ा की याद आ जाती है. समय के साथ प्रेम चोपड़ा काफी नॉर्मल रोल करने लगे थे. लेकिन उनके करियर का ज्यादातर हिस्सा खलनायकी निभाने मे ही बीता. एक दौर ऐसा भी था जब प्रेम चोपड़ा को देखकर लोग उनसे छिप जाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/945d191b1098ef51cffe6d0f82316e11c9811.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेम...प्रेम चोपड़ा नाम है मेरा. जब भी कभी ये डायलॉग सुनाई देता है तो तपाक से लोगों को प्रेम चोपड़ा की याद आ जाती है. समय के साथ प्रेम चोपड़ा काफी नॉर्मल रोल करने लगे थे. लेकिन उनके करियर का ज्यादातर हिस्सा खलनायकी निभाने मे ही बीता. एक दौर ऐसा भी था जब प्रेम चोपड़ा को देखकर लोग उनसे छिप जाते थे.
6/6
![अमरीश पुरी - यूं तो हर एक्टर की तरह अमरीश पुरी भी हीरो बनने ही मुंबई आए थे लेकिन किस्मत से उन्हें विलेन के किरदार मिलने लगे और देखते ही देखते वो बॉलीवुड के सबसे फेवरेट विलेन बन गए. अगर यकीन न हो तो तहलका, मिस्टर इंडिया, नगीना, जैसी फिल्में उठा कर देख लीजिए. आपको यकीन खुद ब खुद आ जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/1d2541a49d93a63205b26e06044f77ddb5ab3.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमरीश पुरी - यूं तो हर एक्टर की तरह अमरीश पुरी भी हीरो बनने ही मुंबई आए थे लेकिन किस्मत से उन्हें विलेन के किरदार मिलने लगे और देखते ही देखते वो बॉलीवुड के सबसे फेवरेट विलेन बन गए. अगर यकीन न हो तो तहलका, मिस्टर इंडिया, नगीना, जैसी फिल्में उठा कर देख लीजिए. आपको यकीन खुद ब खुद आ जाएगा.
Published at : 12 Apr 2021 11:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion