एक फिल्म से स्टार बन गई थीं शाहरुख की ये हिरोइन, ऐश्वर्या राय को देती थी टक्कर, लेकिन रूमर्स ले डूबे करियर

हम जिस अभिनेत्री का बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं प्रिया गिल हैं. 90 के दशक में प्रिया गिल का नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल था. वे खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या राय को टक्कर देती थीं. दरअसल दोनों ने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ ही की थी. लेकिन एक तरफ ऐश्वर्या का करियर चढ़ता गया तो दूसरी तरफ प्रिया का करियर डूबता गया, लेकिन आखिर ऐसा क्यों हुआ था?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
प्रिया गिल ने 1995 में 'फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल' का खिताब जीता था और उसी साल उन्होंने 'मिस इंटरनेशनल' में भारत को रिप्रेजेंट भी किया था. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की ओर कदम बढाया.

प्रिया हिंदी के साथ-साथ पंजाबी, मलयालम, तमिल, भोजपुरी और तेलुगु में एक-एक फिल्म में दिखाई दीं, लेकिन उन्हें अभी भी 1999 की फिल्म 'सिर्फ तुम' के लिए जाना जाता है.
हालाxकि, प्रिया ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म 'तेरे मेरे सपने' से की थी. इस फिल्म में उन्होंने अरशद वारसी और चंद्रचूड़ सिंह जैसे कलाकारों के साथ काम किया था, लेकिन उनकी बॉलीवुड डेब्यू कुछ खास नहीं रही और उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही.
भले ही प्रिया की पहली फिल्म नहीं चली लेकिन उनकी खूबसूरती की तारीफ हर जगह हुई.
इस दौरान उन्होंने 'सिर्फ तुम' नाम की फिल्म साइन की, जो साल 1999 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. प्रिया ने इस फिल्म में संजय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. 'सिर्फ तुम' बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसके साथ ही प्रिया गिल रातों-रात टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई थीं. इस फिल्म के बाद प्रिया को जबरदस्त पॉपुलैरिटी भी हासिल हुई थी.
'सिर्फ तुम' के बाद वह शाहरुख खान स्टारर 'जोश' (2000) और 'रेड' (2002) जैसी फिल्मों में नजर आईं. उनकी खूबसूरती के लिए उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से की जाती थी, लेकिन प्रिया की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं.
प्रिया ने बॉलीवुड में जमे रहने के लिए काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली इसके बाद साल 2006 में उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली, इस दौरान वह कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली.
प्रिया ने बॉलीवुड में जमे रहने के लिए काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली इसके बाद साल 2006 में उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली, इस दौरान वह कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी नजर आईं, लेकिन वहां भी उन्हें सफलता नहीं मिली.
प्रिया गिल की फिल्में जहां फ्लॉप हो रही थी वहीं उनको लेकर कई अफवाहें भी फैल गई थीं. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह दिवालिया हो गई हैं, वहीं कई ने कहा कि वह अपनी जिंदगी के आखिरी दिन जी रही हैं.
इन रूमर्स और और फ्लॉप फिल्मों से परेशान होकर आख़िरकार प्रिया ने इंडस्ट्री से दूर रहने का फैसला किया और पिछले 18 सालों से वे पर्दे से गुमनाम हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि प्रिया अब देश से दूर डेनमार्क में बस गई हैं और खुशी-खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं.
फ्लॉप साबित होने के बाद भले ही उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन लोग आज भी उन्हें उनकी खूबसूरती के लिए याद करते हैं।
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -