दर्दनाक है इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की कहानी, डायरेक्टर से नज़दीकी पड़ी थी भारी, गवांनी पड़ी थी जान!
Priya Rajvansh Life Facts: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिया राजवंश (Priya Rajvansh) खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. प्रिया का नाम देव आनंद के भाई चेतन आनंद के साथ जुड़ा.दोनों काफी समय तक रिलेशन में रहे लेकिन प्रिया की दर्दनाक मौत ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया था. 30 दिसम्बर 1936 को शिमला में उनका जन्म हुआ था और उनके पिता फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में कर्न्जरवेटर थे. प्रिया का घर पर नाम वीरा सुंदर सिंह रखा गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रिया की पढ़ाई चल ही रही थी इस दौरान उनके पिता को भारतीय सरकार द्वारा लंदन भेजा गया जिसके बाद प्रिया ने शिमला से ग्रेजुएशन करने के बाद लंदन से पढ़ाई की.
प्रिया काफी खूबसूरत थीं और पढ़ाई के दौरान एक फोटोग्राफर ने उनकी फोटो चुपके से खींच ली. इस फोटो पर कुछ बॉलीवुड फिल्म मेकर चेतन आनंद की नजर पड़ गयी और उन्होंने प्रिया को अप्रोच करके उन्हें फिल्म हकीकत में काम करने का ऑफर दे डाला.
फिल्म में काम करते-करते प्रिया चेतन के काफी क्लोज़ आ गईं. चेतन भी प्रिया की खूबसूरती के कायल हो गए और शादीशुदा होते हुए उन्हें दिल दे बैठे. दोनों लंबे समय तक लिव इन में रहे. चेतन ने अपनी पत्नी को छोड़ा नहीं लेकिन अलग हो गए.
उन्होंने प्रिया के लिए एक आलीशान बंगला भी ख़रीदा जिसमें दोनों साथ रहा करते थे. इस दौरान प्रिया 'हीर रांझा', 'हंसते जख्म', 'हिंदुस्तान की कसम', 'कुदरत' समेत कुछ गिनी चुनी फिल्मों में नज़र आयीं जिसका निर्देशन चेतन आनंद ने ही किया था.
चेतन और प्रिया अपनी दुनिया में खुश थे लेकिन तभी उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गयी. चेतन आनंद चल बसे जिसके बाद प्रिया के लिए जिंदगी कठिन हो गयी. वह अकेली पड़ गईं.चेतन के बेटे प्रिया को बिलकुल पसंद नहीं करते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेतन मरने से पहले अपनी लिखी वसीयत में से काफी सारी संपत्ति और घर प्रिया के नाम कर गए थे.उन्होंने अपनी वसीयत में बेटों के साथ-साथ प्रिया को भी वारिस बताया था. यह बात चेतन के बेटों को नागवार गुजरी. 27 मार्च, 2000 को प्रिया की उनके बंगले पर रहस्यमई हालातों में मौत हो गई.
बॉलीवुड प्रिया की मौत से दहल गया. पुलिस जांच में बाद में मौत की गुत्थी सुलझी और सामने आया कि चेतन के दोनों बेटों ने घर में काम करने वाले नौकरों की मदद से प्रिया की हत्या कर दी. ह्त्या के दो साल बाद 2002 में चारों आरोपियों को उम्र कैद की सजा दी गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -