प्रियंका चोपड़ा ही नहीं इन सितारों को भी पढ़ाई के लिए छोड़ना पड़ा था घर, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
प्रियंका चोपड़ा – सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा की. जिन्होंने लखनऊ के ला मार्टिनियर गर्ल्स प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई की. लेकिन हाल ही में उनकी मां मधु चोपड़ा ने एक्ट्रेस को बोर्डिंग स्कूल भेजने पर अफसोस जताया था. उन्होंने कहा था कि, ''जब मैं इसके बारे में सोचती हूं तो आज भी रोने लगती हूं और मुझे अब भी दोषी जैसा महसूस होता है. मेरी गलती ये थी कि मैंने उसे बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया..”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना कपूर खान - करीना कपूर खान ने देहरादून के वेल्हम गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की थी. एक्ट्रेस ने एक बार इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल की ट्रिप की एक फोटो भी शेयर की थी.
अमिताभ बच्चन – बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन भी अपने घर से दूर रहकर नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से पढ़ें हैं. कुछ वक्त पहले उन दिनों को याद करते हुए एक्टर ने कहा था कि, ‘मुझमें एक्टिंग की लौ उस दौरान जगी थी. वहां मैंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता था..’
सैफ अली खान – बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने घर से दूर रहकर हिमाचल प्रदेश के द लॉरेंस से पढ़ाई की थी. जोकि वहां के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूलों में से एक है.
सलमान खान – इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल है. जिन्होंने अपने भाई अरबाज खान के साथ ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पढ़ाई की थी. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एक्टर ने बिग बॉस ओटीटी फिनाले के दौरान अपने बोर्डिंग स्कूल के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें वहां से अपना काम खुद करने की आदत पड़ी थी.
काजोल – एक्ट्रेस काजोल ने पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की है. हालांकि 16 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग के लिए स्कूल छोड़ दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -