Priyanka Chopra को इंडस्ट्री में सांवले रंग की वजह से नहीं मिलती थी उतनी 'इज्जत', बताया क्यों करने पड़े फेयरनेस एड
प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म इंडस्ट्री के गोरे रंग को लेकर रहे ऑबसेशन के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें स्क्रीन पर गोरा करके दिखाया जाता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बारे में बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें कम आंका जाने लगा क्योंकि वो बहुत गोरी नहीं थी और ये उनके लिए एक बैकड्रॉप बन गया था.
पोडकास्ट पर डैक्स शेफर्ड के साथ बातचीत में, प्रियंका ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की तो कलर को लेकर काफी भेदभाद था. उन्होंने फेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों में भाग लेने के बारे में भी बात की और कैसे बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह बेहद गलत था.
उन्होंने कहा, मुझे याद है कि जब मैं फिल्मों में शामिल हुई, तो मुझे डस्की एक्ट्रेस के रूप में देखा जाता था और मुझे 'सांवली क्या है? इसका मतलब क्या है पता था?' फिर भी, मैंने एक कमर्शियल किया फेयरनेस क्रीम के लिए क्योंकि आप एक ब्यूटी ब्रांड कर रही हैं.
उन्होंने कहा, एक ब्यूटी ब्रांड एक एक्ट्रेस के प्रक्षेपवक्र का वास्तव में एक बड़ा हिस्सा है और सभी ब्यूटी ब्रांड उन क्रीमों को बेच रहे थे.”
उन्होंने कमर्शियल के बारे में विस्तार से बात की और साझा किया, “कमर्शियल बहुत हानिकारक था. मैं डार्क रंग की लड़की हूं और यह लड़का अंदर आता है और मैं फूल बेच रही हूं और वह अंदर आता है और वह मेरी तरफ देखता भी नहीं है. मैं इस क्रीम का उपयोग करना शुरू करती हूं और मुझे नौकरी मिल जाती है, मुझे लड़का मिल जाता है, मेरे सारे सपने सच हो जाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने साझा किया कि फिल्मों में भी, वह अपनी कई भूमिकाओं के लिए कम आंकी जाती थीं. उन्होंने कहा, “मुझे कई फिल्मों में कम आंका गया था. मेकअप और फिर ब्लास्टिंग लाइटिंग के माध्यम से.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -