जब पहली फिल्म साइन करने के बाद खूब रोई थीं Priyanka Chopra, हैरान कर देगी वजह
हाल ही में समथिंग बिगर शो पर एक बातचीत में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने एक्ट्रेस के एक्टिंग डेब्यू के बारे में एक दिलचस्प बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया 2002 में थमिज़ान से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्रियंका को शुरुआत में एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमधु चोपड़ा ने बताया था उनकी बेटी का पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर था . उनका साइंस पढ़ने का सपना था और वो एक्ट्रेस नहीं बल्कि क्रिमिनल साइकलॉजिस्ट या एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहती थीं.
हालांकि, मिस वर्ल्ड पेजेंट जीतने के बाद, प्रियंका के पास फिल्मों के ऑफर्स की बाढ़ आ गई थी. शुरुआत में प्रियंका ने एक्टिंग में ना जाने की बात ही कही थी लेकिन उनकी मां ने उन्हें फिल्मों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था.
डॉ. मधु ने याद किया कि जब प्रियंका ने अपने पहली फिल्म के कॉन्ट्रेक्ट पर साइन किए थे तो वह रो पड़ी थीं.
मधु चोपड़ा ने बताया था, “बहुत सारे लोग उनके साथ फ़िल्में साइन करने आ रहे थे लेकिन, वह ऐसा नहीं करना चाहती थी, क्योंकि वह पढ़ना चाहती थी. वह एक टैलेंटेड और इंटेलिजेंट लड़की थी. उसका मकसद कुछ और था. यह बस हो गया.”
डॉ. मधु चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने प्रियंका को कहा था, “ गर्मियों के दौरान बस एक बार फिल्मों के लिए ट्राई करो, और अगर तुम्हें यह पसंद नहीं है, तो जो चाहो करो. पढ़ाई कहीं नहीं जाती. यह एक मौका है, अगर आपको यह पसंद है तो देखें, कोई आपको मजबूर नहीं कर रहा है. मुझे उस पर दबाव बनाना पड़ा. जब उसने ऐसा किया, तो उसे यह पसंद आया. लेकिन वह वापस कॉलेज गई, और भी ऑफर आए और फिर ये हिस्ट्री बन गई.
डॉ. मधु चोपड़ा ने आगे कहा, “मैंने उसे बढ़ते हुए देखा, वह बेहतर करने लगी. मैं हमेशा उसकी मदद करने, उसके लिए मौजूद रहने और उसकी देखभाल करने के लिए उसके साथ थी. मैं उसके साथ ट्रैवल करती थी, इसने हमें करीब ला दिया. इससे हम दोनों को एक साथ आगे बढ़ने में मदद मिली.' हमें एडल्ट की तरह बात करने और एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का मौका मिला.''
प्रियंका चोपड़ा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने निक जोनस संग शादी की है और इस जोड़ी की एक बेटी मालती मैरी जोनस चोपड़ा है.
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल सिटाडेल सीजन 2 की शूटिंग कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -