निक जोनस से शादी करना क्यों था प्रियंका चोपड़ा के लिए मुश्किल? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
प्रियंका चोपड़ा ने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया. पॉडकास्ट में प्रियंका ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उनका बैकग्राउंड फिल्मी नहीं था लेकिन उनके पास मिस वर्ल्ड का टैग था तो ज्यादा मुश्किल नहीं हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका चोपड़ा ने अपने रिलेशनशिप को मैनेज किया क्योंकि निक बिल्कुल अलग कल्चर से आते हैं. दोनों की फैमिली एक-दूसरे के कल्चर को नहीं जानती थी लेकिन उन्होंने उसे समझा इसलिए उनकी मुश्किलें आसान होती गईं.
एक पॉडकास्ट में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि किस तरह से उन्होंने और फिर उनकी फैमिली ने उनके रिलेशनशिप को स्वीकार किया. शादी के बाद निक ने भारत की संस्कृति के बारे में जाना, तो प्रियंका ने भी उनके कल्चर को अपनाया और विदेश को अपना दूसरा घर बनाया.
प्रियंका ने इस पॉडकास्ट में कहा, 'इससे पहले आप अपनी बात पूरी करें, और मुझे पता चल जाए कि आप क्या कहेंगे तो मैं आपको रोककर अपनी बात शुरू देती हूं. यही हमारे इंडियन कल्चर में है लेकिन निक से मिलने के बाद मैं समझी कि अब मुझे इंतजार करना सीखना होगा. सामने वाले को अपनी बात पूरी करने देना है और फिर आपको अपनी बात कहनी है.'
प्रियंका ने इसी में आगे कहा, 'हम ऐसे हैं, 'चलो बस चलें', हम लोग थोड़े लाउड होते हैं और हर कोई एक-दूसरे के ऊपर बोलता है. इसलिए निक को लोगों को काटना सीखना पड़ा. उसे हमारी तरह किसी के ऊपर बोलना सीखना था. वो ऐसा है, 'हां, मैं ये कह रहा हूं.' मुझे सीखना था कि कैसे इंतजार करना है, किसी को बात पूरी करने देनी है. हम दोनों ने एक-दूसरे की संस्कृति को सीखा.'
प्रियंका ने बताया कि उन्हें निक की फैमिली से इंतजार करना, धैर्य रखना सीखा. वहीं निक ने एक्ट्रेस की फैमिली से अपनी बात कहना, लाउड बोलना और भी बहुत कुछ सीखा. प्रियंका ने कहा, 'ये हम दोनों के लिए नया था लेकिन इसमें काफी मजा आया और ऐसा करना हम दोनों को अच्छा लगा.'
एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्मों में आने के बाद और कुछ फिल्में हिट होने के बाद उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ चीजें इतनी बिगड़ी कि उन्होंने ब्रेक लेना सही समझा. वेकेशन पर जब वो अमेरिका आईं तो उन्हें हॉलीवुड फिल्म ऑफर हो गई तब उन्होंने सोचा आगे बढ़ने का यही सही मौका है.
प्रियंका और निक जोनस की दोस्ती वहीं से हुई. प्रियंका और निक ने शादी की और आज एक बेटी मालती के माता-पिता हैं. वे एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. प्रियंका अक्सर भारत आती हैं और बेटी को विदेशी-भारतीय दोनों कल्चर सिखा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -