Priyanka Chopra ने खोले बॉलीवुड के काले राज़, सालों बाद छलका इंडस्ट्री छोड़ने का दर्द
प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार इस शो में हॉलीवुड में काम करने को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘बॉलीवुड में उन्हें जो भी काम मिल रहा था, वो उससे खुश नहीं थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने बताया कि 'देसी हिट्स' की अंजलि आचार्य ने मेरा एक म्यूजिक वीडियो देखकर मुझे फोन किया था. तब मैं 'सात खून माफ' की शूटिंग कर रही थी. फोन पर अंजलि ने पूछा कि क्या मैं अमेरिका में अपना म्यूजिक करियर बनाना चाहती हूं.
उस दौरान मैं भी बॉलीवुड से निकलने के बारे में ही सोच रही थी. क्योंकि मुझे इंडस्ट्री में कॉर्नर किया जा रहा था कोई भी मुझे कास्ट नहीं कर रहा था. मुझे लोगों से शिकायत थी. मैं उस पॉलिटिक्स से थक गई थी और मुझे एक ब्रेक की जरूरत थी.'
ऐसे में मुझे जब मुझे म्यूजिक का ऑफर आया तो मैंने सबसे कहा- कहा कि भाड़ में जाओ, मैं तो चली अमेरिका. प्रियंका ने सिंगर के तौर पर लॉस एंजिल्स में अपना करियर शुरू किया था. बता दें कि एक्ट्रेस पिटबुल से लेकर Will.I.Am, फरेल विलियम्स और जे ज़ेड जैसे इंटरनेशनल सिंगर्स के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन फिर भी उनका म्यूजिक करियर वहां चला नहीं पाया.
ऐसे में किसी ने प्रियंका को ये सलाह दी कि वो अमेरिका में एक्टिंग के काम में भी ट्राई कर सकती हैं. तो प्रियंका ने भी ये सलाह मान ली और उन्होंने सीरीज 'क्वांटिको' में काम किया. यहां से प्रिंयका के नए सफर की शुरुआत हुई. जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद प्रिंयका अमेरिका में कई फिल्में और शोज कर चुकी हैं. बहुत जल्द वो 'सिटाडेल' के अलावा फिल्म 'लव अगेन' में भी दिखाई देंगी.
इसके साथ ही शो में पुराने दिनों को याद करते हुए ये भी बताया कि, वो तब बहुत ज्यादा घबरा गई थीं, जब उनकी 6 फिल्में एकसाथ फ्लॉप हो गई. क्योंकि मैं नेपो बेबी नहीं हूं. इसलिए मुझे लगा कि अब तो उनका करियर खत्म है.
तब एक्ट्रेस की मां ने उन्हें सलाह दी कि, 'तुम अब 30 की होने वाली हो और ये उम्र इंडस्ट्री के लिए बहुत ज्यादा है. क्योंकि यहां सब 20 साल की हिरोइन के साथ काम करना चाहते हैं. ऐसे में खुद को बनाए रखने के लिए तुम्हें इनकम के कुछ और सोर्स के बारे में सोचने की जरूरत है.'
वहीं अब प्रियंका के इस खुलासे के बाद बेबाक क्वीन कंगना रनौत उनके सपोर्ट में उतरी हैं. एक्ट्रेस ने इसपर एक ट्वीट किया और लिखा -'प्रियंका चोपड़ा को ना सिर्फ बुली किया गया बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से भी बाहर कर दिया गया था. इसलिए उन्हें इंडिया छोड़ना पड़ा. ये बात हर कोई जानता है कि करण जौहर ने उन्हें बैन कर दिया था.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -