Celebs First Salary: प्रियंका चोपड़ा से शाहरुख खान तक... इन सितारों ने ऐसे उड़ाई थी अपनी पहली सैलरी
हर शख्स के लिए उसकी पहली सैलरी बेहद खास होती है, क्योंकि उसने पहली बार मेहनत से खुद के पैसे कमाए होते हैं. बी-टाउन के सितारों के लिए भी उनकी पहली सैलरी उनके दिल के करीब थी. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी पहली सैलरी कहां खर्च की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, उनकी पहली सैलरी सिर्फ 50 रुपए थी. जी हां, पंकज उधास के एक संगीत कार्यक्रम में काम करते हुए शाहरुख को 50 रुपए तनख्वाह मिली थी, जिसे उन्होंने ट्रेन से आगरा जाने पर खर्च किए थे.
सभी जानते हैं कि, ऋतिक रोशन ने ‘कहो ना प्यार है’ फिल्म से डेब्यू किया है, लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि, वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम कर चुके हैं. फिल्म ‘आशा’ के लिए उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 100 रुपए तनख्वाह मिली थी, जिससे उन्होंने एक टॉय कार खरीदी थी
बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक सलमान खान ने वैसे तो ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी, लेकिन यहां उनकी पहली कमाई नहीं हुई थी. एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि, ताज होटल में बैक डांस करते हुए उन्हें 75 रुपए मिले थे, जो उन्होंने सिर्फ मजे में किए थे.
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा दुनियाभर में अपना नाम कमा रही हैं. आज वह भले ही करोड़ों कमाती हैं, लेकिन उनकी पहली सैलरी सिर्फ 5 हजार रुपए थी, जिसे उन्होंने अपनी मां के हाथों में थमा दिया था.
वरुण धवन बी-टाउन के उभरते सितारे हैं, जिन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, इससे पहले उन्होंने एमएडी नामक एक प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप की थी, जिसके लिए उन्हें 2 हजार रुपए मिले थे और उन्होंने ये पैसे अपनी मां को दिए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -