Stars Side Role: मुन्ना भाई के सर्किट से लेकर हेरा फेरी के बाबूराव तक, इन साइड एक्टर्स ने फिल्म में डाली जान
बॉलीवुड फिल्मों में आमतौर पर लीड हीरो और हीरोइनों की ही बातें और तारीफें होती हैं. हालांकि फिल्म में कई सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेसेस भी होते हैं, जिनके बिना शायद फिल्में पूरी नहीं होतीं. साइड रोल में होकर भी कई बार ये सितारे बड़ा और अहम किरदार निभाते हैं, जो लीड हीरो हीरोइनों को भी टक्कर दे जाता है. मगर उनकी सराहना अक्सर लोग करना भूल जाते हैं. चलिए बताते हैं साइड रोल में नजर आ चुके उन्हीं सितारों के बारे में..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म मुन्नाभाई में सर्किट का रोल तो आपको याद ही होगा. फिल्म में मुन्नाभाई यानी संजय दत्त के साथ सर्किट के रोल में अरशद वारसी (Arshad Warsi) के किरदार ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. यह फिल्म इतनी हिट रही थी कि फिल्म के मुन्ना और सर्किट के कैरेक्टर को बच्चा-बच्चा कॉपी करने लगा था.
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddiqui) एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट चांद नवाब के किरदार में दिखे थे. फिल्म में उनका बेहद अहम रोल था.
'मसान' और 'उरी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से खास पहचान बना चुके विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म संजू में भी अपनी एक्टिंग के झंडे गाढ़ दिए थे. फिल्म में उन्होंने कमली का सपोर्टिंग रोल किया था.
फिल्म फिर हेरा फेरी में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी अहम रोल में थे, लेकिन सपोर्टिंग रोल में परेश रावल (Paresh Rawal) ने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली थी. उनकी कॉमिक टाइमिंग फिल्म में कमाल की थी.
फिल्मी दुनिया में सपोर्टिंग रोल के तौर पर दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) ने अपनी खास पहचान बनाई है. फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में उनका किरदार 'पप्पी' बहुत फेमस हुआ था.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म बाजीराव मस्तानी में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने काशीबाई का किरदार निभाया था. साइड रोल में होकर भी उन्होंने लाइमलाइट बटोर लिया था. कहा जा सकता है कि उनके बिना फिल्म फिकी सी लगती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -