In Pics: प्रियंका चोपड़ा से लेकर शाहरुख खान तक, सेरोगेसी के जरिए इन सितारों के घर गूंजी किलकारियां
प्रियंका चोपड़ा– इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रिंयका चोपड़ा का है. जो इसी साल सेरोगेसी के जरिए एक बेबी गर्ल की मॉम बनी हैं. अपनी बेटी का नाम उन्होंने मालती मेरी जोनस रखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिल्पा शेट्टी – एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने दूसरी बार मां बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया. सेरोगेसी के जरिए शिल्पा के घर एक नन्ही परी आई. जिसका नाम समीशा शेट्टी कुंद्रा रखा गया है.
शाहरुख खान – इस लिस्ट में बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान का भी नाम शामिल है. दरअसल शाहरुख के सबसे छोटे और लाडले बेटे अबराम का जन्म भी सरोगेसी के जरिए हुआ था.
करण जौहर - बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर का नाम भी इस लिस्ट में है. जो 6 मार्च 2018 को सरोगेसी के जरिए पिता बने थे. बता दें कि वो दो बच्चों बेटी रूही और बेटे यश के पिता बने थे.
आमिर खान - आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के बेटे आजाद का जन्म भी सरोगेसी के जरिए ही हुआ है. बता दें कि साल 2011 में आमिर के घर बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ था.
तुषार कपूर - बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर भी साल 2016 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे. उनके बेटे का नाम लक्ष्य है. बता दें कि तुषार सिंगल पेरेंट हैं.
कृष्णा अभिषेक – फेमस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह भी साल 2017 में सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे. उनके दो बेटे हैं कृषांग और रयान.
एकता कपूर – इस लिस्ट में एकता कपूर का भी नाम है. वो भी साल 2019 में सेरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनी थीं. जिसका नाम रवि है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -