Priyanka chopra से लेकर Shilpa Shetty तक, वो अभिनेत्रियां जिन्होंने कोविड संकट में की जरूरतमंदों की मदद
हमारा देश इस वक्त बहुत बड़े संकट का सामना कर रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में एक बार फिर तबाही मचा दी है. हर दिन हर राज्य में इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसकी वजह से देश में ऑक्सीजन और दवाईयों का कमी हो गई है. ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए है. इसी कड़ी में प्रियंका चोपड़ा के फंडर्स से लेकर आलिया भट्ट ने भी अस्पतालों और दवाओं को लेकर कई अहम जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने कोविड संकट के बीच हाल ही में मुंबई में कई भूखे लोगों को खाना खिलाया. इसके साथ ही उन्होंने अपना यू ओनली लाइव वन्स (YOLO) फाउंडेशन लॉन्च किया. जिसके जरिए वो जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगी.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भारत के COVID-19 राहत कार्य के लिए एक अभियान की घोषणा की और 2 करोड़ रुपये का दान दिया है
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी लगातार सोशल मीडिया पर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे अस्पतालों, दवाइयों, गैर सरकारी संगठनों, आदि के फोन नंबर लोगों के साथ शेयर करती रहती है.
हाल ही में कोरोना से ठीक हुई एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने प्लाज्मा दान करने वालों की पहचान करने के लिए एक अभियान शुरू किया और लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए जागरूक भी कर रही है.
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भी अपने एक संस्था के जरिए उत्तराखंड में 27 ऑक्सीजन सांद्रता का दान किए है.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनास ने COVID-19 से लड़ने में मदद करने के लिए एक फंडरेसर बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने कई लोगों से अपील भी की है कि वो इस बुरे वक्त में भारत की मदद करें.
शिल्पा शेट्टी भी ‘रिपोर्ट हंगर - खाना चाहिए फाउंडेशन’ की शुरुआत की है. जो जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन या राशन का सामान देने का काम करेगा.
सुष्मिता सेन ने मुंबई में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करवाई है. इसके साथ ही वो दिल्ली में ऑक्सीजन पहुंचाने की तैयारी कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -