एक्सप्लोरर
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं Priyanka Chopra, इस शख्स की वजह से फिल्मों में की थी एंट्री
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के नाम का डंका आज बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी बजता है. हालांकि ग्लोबल आइकन हमेशा से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उनका सपना तो कुछ और करने का था.
![Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा के नाम का डंका आज बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी बजता है. हालांकि ग्लोबल आइकन हमेशा से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. उनका सपना तो कुछ और करने का था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/14539072fa51c8d88ac1c8de33c789561721283142002209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में तो अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया ही है वहीं वे ग्लोबल स्टार भी बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काम किया है. वैसे बॉलीवुड से हॉलीवुड तक नेम-फेम और शोहरत कमाने वाली देसी गर्ल एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. जी हाँ, आपने सही पढ़ा- प्रियंका चोपड़ा की अपने करियर को लेकर कुछ और ही प्लानिंग थी.
1/8
![क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर प्रियंका एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं तो उनका क्या बनने का सपना था?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/1822e24f54f54acd975856ef3bf1824da1dfb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर प्रियंका एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं तो उनका क्या बनने का सपना था?
2/8
![बता दें कि मिस वर्ल्ड का ताज पहनने और स्टार बनने से पहले, प्रियंका चोपड़ा ने एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का सपना देखा था. हालांकि, उनके भाई ने उनका मिस इंडिया पेजेंट में एनरोलमेंट किया था, जिसने क्लियरली उनके करियर की पूरी दिशा बदल दी और नासा में शामिल होने का उनका सपना टूट गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/ebdfe6c81cfb98002134c4a3666f90dfd8b9b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि मिस वर्ल्ड का ताज पहनने और स्टार बनने से पहले, प्रियंका चोपड़ा ने एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनने का सपना देखा था. हालांकि, उनके भाई ने उनका मिस इंडिया पेजेंट में एनरोलमेंट किया था, जिसने क्लियरली उनके करियर की पूरी दिशा बदल दी और नासा में शामिल होने का उनका सपना टूट गया.
3/8
![स्टार वर्ल्ड इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, “मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद, अचानक मैं एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर, एक केयरफ्री टीनएजर से एक वर्ल्ड स्टेज पर खड़ी हो गई, जहां मुझे वर्ल्ड की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं पर एक पॉइंट ऑफ व्यू रखना था.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/f79978645feed401b1467e58980805d50ca3a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टार वर्ल्ड इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, प्रियंका चोपड़ा ने कहा था, “मिस इंडिया और फिर मिस वर्ल्ड का ताज पहनने के बाद, अचानक मैं एक एयरोनॉटिकल इंजीनियर, एक केयरफ्री टीनएजर से एक वर्ल्ड स्टेज पर खड़ी हो गई, जहां मुझे वर्ल्ड की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं पर एक पॉइंट ऑफ व्यू रखना था.”
4/8
![तो, वास्तव में प्रियंका चोपड़ा के शोबिज़ में एंट्री के पीछे कौन था? बता दें कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद, प्रियंका को मजीथ के 2002 के कोर्ट रूम ड्रामा थमिज़ान में एक रोल ऑफर किया गया था. फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू ममें प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने खुलासा किया, “प्रियंका फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं. जब मैंने प्रियंका को इस ऑफर के बारे में बताया तो वह रोने लगीं, उन्होंने कहा, 'मैं फिल्में नहीं कर रही हूं.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/5ea6ad116365bb77458429607bfdcf5a0af2d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तो, वास्तव में प्रियंका चोपड़ा के शोबिज़ में एंट्री के पीछे कौन था? बता दें कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद, प्रियंका को मजीथ के 2002 के कोर्ट रूम ड्रामा थमिज़ान में एक रोल ऑफर किया गया था. फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू ममें प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने खुलासा किया, “प्रियंका फिल्मों में एक्टिंग नहीं करना चाहती थीं. जब मैंने प्रियंका को इस ऑफर के बारे में बताया तो वह रोने लगीं, उन्होंने कहा, 'मैं फिल्में नहीं कर रही हूं.”
5/8
![मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि हमने उससे कहा इस तरह के मौके रोज-रोज नहीं आते हैं. आपने 1 साल का गैप तो लिया ही है दो महीनें और दे दो. एक फिल्म कर लो. अगर आपको ये अच्छा नहीं लगता है तो आप वापस पढ़ाई कर सकते हैं. वो आपको वापस नहीं ले जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/39879d54f2ff2e291aac9bc56a99865ba6cec.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मधु चोपड़ा ने आगे बताया कि हमने उससे कहा इस तरह के मौके रोज-रोज नहीं आते हैं. आपने 1 साल का गैप तो लिया ही है दो महीनें और दे दो. एक फिल्म कर लो. अगर आपको ये अच्छा नहीं लगता है तो आप वापस पढ़ाई कर सकते हैं. वो आपको वापस नहीं ले जाएंगे.
6/8
![हालांकि, बाद में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा के कहने पर ये ऑफर एक्सेप्ट किया था. मधु चोपड़ा ने खुलासा किया था,“भाषा न जानने के बावजूद, उन्होंने इसे एंजॉय किया, टीम ने उनकी मदद की. वह सुबह से शाम तक कोरियोग्राफर के साथ प्रैक्टिस करती थीं.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/1e8c9a69703eea354df4f4652c022d41297b8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, बाद में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा के कहने पर ये ऑफर एक्सेप्ट किया था. मधु चोपड़ा ने खुलासा किया था,“भाषा न जानने के बावजूद, उन्होंने इसे एंजॉय किया, टीम ने उनकी मदद की. वह सुबह से शाम तक कोरियोग्राफर के साथ प्रैक्टिस करती थीं.''
7/8
![इसके बाद जहां प्रियंका चोपड़ा ने 2003 में द हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया, वहीं थमिज़ान उनकी पहली तमिल फिल्म थी, जिसमें उन्होंने विजय के साथ अभिनय किया था. इसके बाद प्रियंका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में खूब नाम कमाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/46c0b2428d6dd0ada8190f41c7069d40b8149.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद जहां प्रियंका चोपड़ा ने 2003 में द हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया, वहीं थमिज़ान उनकी पहली तमिल फिल्म थी, जिसमें उन्होंने विजय के साथ अभिनय किया था. इसके बाद प्रियंका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में खूब नाम कमाया.
8/8
![प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अब ‘द ब्लफ’ में नजर आएंगी. फ्रैंक ई. फ्लावर्स द्वारा निर्देशित, इस फिल्म की कहानी एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की है जो अपने परिवार की रक्षा के लिए लड़ती है. फिल्म में प्रियंका के अलावा कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज़ कोर्डोवा, साफिया ओकले-ग्रीन और वेदांत नायडू प्रमुख भूमिकाओं में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/18/3b5890c505449eaaed9eabbe3aa6a504ccbf6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे अब ‘द ब्लफ’ में नजर आएंगी. फ्रैंक ई. फ्लावर्स द्वारा निर्देशित, इस फिल्म की कहानी एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की है जो अपने परिवार की रक्षा के लिए लड़ती है. फिल्म में प्रियंका के अलावा कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज़ कोर्डोवा, साफिया ओकले-ग्रीन और वेदांत नायडू प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Published at : 18 Jul 2024 11:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion