एक्सप्लोरर
बचपन में काली कलूटी बुलाते थे लोग, आज 350 करोड़ का हार पहनती है ये बच्ची, दौलत जान हैरान रह जाएंगे
बपचन में जिसे काली कलूटी के ताने दिए जाते थे वो बच्ची आज पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती और टैलेंट का लोहा मनवा रही है. आज इसके देश-विदेश में करोड़ों फैंस हैं.
![बपचन में जिसे काली कलूटी के ताने दिए जाते थे वो बच्ची आज पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती और टैलेंट का लोहा मनवा रही है. आज इसके देश-विदेश में करोड़ों फैंस हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/af368e271111540ac45041d520ceb5ef1717135965598209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तस्वीर में दिख रही इस बच्ची को सावंला रंग होने की वजह से बचपन में काफी चिढ़ाया जाता था. लेकिन कौन जानता था कि ये बच्ची बड़ी होकर देश-विदेश में खूब नाम कमाएगी. आज ये इतनी दौलतमंद हो चुकी है कि 350 करोड़ का हार पहनती है. चलिए जानते हैं आखिर ये बच्ची है कौन?
1/9
![तस्वीर में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं प्रियंका चोपड़ा हैं. प्रियंका आज ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं और देश-विदेश में खूब शोहरत और दौलत कमा चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/4697b00e1be47340a69aabd37b974f98c114a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तस्वीर में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं प्रियंका चोपड़ा हैं. प्रियंका आज ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं और देश-विदेश में खूब शोहरत और दौलत कमा चुकी हैं.
2/9
![प्रियंका चोपड़ा का जन्म झारखंड के जमशेदपुर जिले में हुआ था. प्रियंका जब महज 13 साल की थीं तो वे पढ़ने के लिए बोस्टन चली गई थीं. तीन साल वहां पढ़ने के बाद जब प्रियंका अपने देश लौटीं तो उन्हें काली-कलूटी के खूब ताने मारे जाते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/7d0fb69f6dea669e7bba703b5beac7eeb0ea0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका चोपड़ा का जन्म झारखंड के जमशेदपुर जिले में हुआ था. प्रियंका जब महज 13 साल की थीं तो वे पढ़ने के लिए बोस्टन चली गई थीं. तीन साल वहां पढ़ने के बाद जब प्रियंका अपने देश लौटीं तो उन्हें काली-कलूटी के खूब ताने मारे जाते थे.
3/9
![दरअसल उनकी आंटी उनके सांवले रंग का मजाक बनाती थीं. इस वजह से प्रियंका का आत्मविश्वास भी डोल गया था. इसी दौरान प्रियंका के पिता उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी करने लगे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/18ebaa91bdca19b4a7166f0430a3f534b634e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल उनकी आंटी उनके सांवले रंग का मजाक बनाती थीं. इस वजह से प्रियंका का आत्मविश्वास भी डोल गया था. इसी दौरान प्रियंका के पिता उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी करने लगे थे.
4/9
![वहीं प्रियंका ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए पासपोर्ट साइज तस्वीरें क्लिक कराईं थी जिन्हें उनकी मां ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भेज दिया और इसके बाद काली कलूटी के ताने सहने वाली प्रियंका चोपड़ा की लाइफ बदल गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/cd30add115c4b930a9caf68b15cba83f39bf9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं प्रियंका ने यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए पासपोर्ट साइज तस्वीरें क्लिक कराईं थी जिन्हें उनकी मां ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भेज दिया और इसके बाद काली कलूटी के ताने सहने वाली प्रियंका चोपड़ा की लाइफ बदल गई.
5/9
![दरअसल प्रियंका का मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के लिए सिलेक्शन हो गया था और पेजेंट में वे सेकंड पोजिशन पर रही थीं. इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और फिर फिल्मों में एंट्री कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/47613a5b7bece16b079d6d80885f1e99eb2cf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल प्रियंका का मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के लिए सिलेक्शन हो गया था और पेजेंट में वे सेकंड पोजिशन पर रही थीं. इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता और फिर फिल्मों में एंट्री कर ली.
6/9
![इसके बाद प्रियंका ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. उन्होंने मैरीकॉम, बर्फी, फैशन और एतराज जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. इसके बाद प्रियंका ने हॉलीवुड का रूख किया और वहां भी खूब नाम कमाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/d5feba54400155b14adcbcd1d2e5e9f61bdf4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद प्रियंका ने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. उन्होंने मैरीकॉम, बर्फी, फैशन और एतराज जैसी तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. इसके बाद प्रियंका ने हॉलीवुड का रूख किया और वहां भी खूब नाम कमाया.
7/9
![आज प्रियंका ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और इसी के साथ खूब नाम-शौहरत और दौलत भी कमा चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/5b0b066aa78ace8c8fd0024c82849349406e9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज प्रियंका ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और इसी के साथ खूब नाम-शौहरत और दौलत भी कमा चुकी हैं.
8/9
![प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इटली में हुई बुल्गारी की 140वीं एनिवर्सरी में शिरकत की थी. ग्लैमरस नाइट के लिए ने अपने शानदार आउटफिट को 200 कैरेट का बेहद कीमती डायमंड के नेकलेस के साथ पेयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/5b48c8d1787420f0a06d87eb8630a52ff4c45.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इटली में हुई बुल्गारी की 140वीं एनिवर्सरी में शिरकत की थी. ग्लैमरस नाइट के लिए ने अपने शानदार आउटफिट को 200 कैरेट का बेहद कीमती डायमंड के नेकलेस के साथ पेयर किया था.
9/9
![बता दें कि इस बुल्गारी का सर्पेंटी एटर्ना नेकलेस को पूरा होने में 2,800 घंटे लगे थे और इसे बुल्गारी ज्वैलर्स द्वारा बनाई गई आर्ट का सबसे कीमती काम माना गया है. पीपल एंड ग्लैमर के मुताबिक प्रियंका द्वारा पहने गए इस खूबसूरत डायमंड नेकलेस की कीमत 43 मिलियन डॉलर यानी लगभग 358 करोड़ रुपये. है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/d7b776fa6045db5804f9e138be686006a42bf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इस बुल्गारी का सर्पेंटी एटर्ना नेकलेस को पूरा होने में 2,800 घंटे लगे थे और इसे बुल्गारी ज्वैलर्स द्वारा बनाई गई आर्ट का सबसे कीमती काम माना गया है. पीपल एंड ग्लैमर के मुताबिक प्रियंका द्वारा पहने गए इस खूबसूरत डायमंड नेकलेस की कीमत 43 मिलियन डॉलर यानी लगभग 358 करोड़ रुपये. है
Published at : 31 May 2024 11:50 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)