‘यादें’ फिल्म में बनने वाली थी ऋतिक-प्रियंका की जोड़ी, फिर क्यों मेकर्स ने करीना कपूर को किया साइन ?
दरअसल सुभाष घई जब ‘यादें’ बना रहे थे तो वो ऋतिक रोशन के साथ एक फ्रेश चेहरा पर्दे पर लाना चाहते थे. ऐसे में उनकी नजर प्रियंका चोपड़ा पर पड़ी. जिन्होंने उसी साल मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. इसका जिक्र अमेजन प्राइम वीडियो की ट्रिविया स्टोरी में किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुभाष घई चाहते थे कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा ही काम करें. लेकिन उस वक्त प्रियंका किसी दूसरे कॉन्ट्रेक्ट में बंधी हुई थी. इसलिए उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
इसके बाद सुभाष घई 'कहो न प्यार है' में ऋतिक रोशन के साथ काम कर चुकी अमीषा पटेल के पास ये फिल्म लेकर पहुंचे. लेकिन वहां भी बात नहीं बनी. एक्ट्रेस भी उस दौरान किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रही थी.
इन दोनों एक्ट्रेस के रिजेक्ट करने के बाद इस फिल्म की स्क्रिप्ट करीना कपूर के पास पहुंची थी. उन्हें फिल्म की कहानी अच्छी लगी और वो ऋतिक के साथ काम करने के लिए तैया हो गई.
फिल्म में एक्ट्रेस ने जैकी श्रॉफ की बेटी का किरदार निभाया था. लेकिन जब ये फिल्म पर्दे पर रिलीज हुई तो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई. हालांकि फिल्म के गाने सुपरहिट रहे थे.
बता दें कि ऋतिक और करीना की जोड़ी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘मैं प्रेम की दीवाना हूं’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार ‘फाइटर’ में नजर आए थे. वहीं करीना कपूर हाल ही में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -