एक्सप्लोरर
एकता कपूर के सुपरहिट शो से पुलकित सम्राट ने किया था डेब्यू, फिर किया इस एक्ट्रेस को डेट, अब कर रहे दूसरी शादी
Pulkit Samrat Debut Show: 15 मार्च को पुलकित सम्राट अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा संग शादी कर रहे हैं. पुलिकत ने एकता कपूर के शो से डेब्यू किया और उसी दौरान उन्होंने मौनी रॉय को डेट किया था.
![Pulkit Samrat Debut Show: 15 मार्च को पुलकित सम्राट अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा संग शादी कर रहे हैं. पुलिकत ने एकता कपूर के शो से डेब्यू किया और उसी दौरान उन्होंने मौनी रॉय को डेट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/14/bacffae0eaa32e0b0c99b2f1cdd5fae81710419973188950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी से बॉलीवुड की तरफ कई एक्टर्स ने रुख किया और सफल हुए. उन एक्टर्स में पुलकित सम्राट का नाम भी शामिल है. आज वो बॉलीवुड के सफल एक्टर्स में से एक हैं.
1/7
![साल 2024 में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शादी के बंधन मे बंधे और अब इस लिस्ट में पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा का नाम भी शामिल होने जा रहा है. 15 मार्च को पुलकित-कृति हरियाणा के मानेसर में शादी करेंगे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2024 में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शादी के बंधन मे बंधे और अब इस लिस्ट में पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा का नाम भी शामिल होने जा रहा है. 15 मार्च को पुलकित-कृति हरियाणा के मानेसर में शादी करेंगे.
2/7
![कृति और पुलकित कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पुलकित की ये दूसरी शादी है जबकि कृति की पहली शादी है. पुलकित ने पहली शादी साल 2014 में श्वेता रोहिरा से की थी जिनसे साल 2015 में तलाक लेकर अलग हो गए थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कृति और पुलकित कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पुलकित की ये दूसरी शादी है जबकि कृति की पहली शादी है. पुलकित ने पहली शादी साल 2014 में श्वेता रोहिरा से की थी जिनसे साल 2015 में तलाक लेकर अलग हो गए थे.
3/7
![कृति खरबंदा के साथ पुलकित ने 'पागलपंती', 'वीरे की वेडिंग' और 'तैश' जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके लंबे अफेयर पर अब शादी की मूहर लग जएगी. कृति से पहले पुलकित ने यामी गौतम और मौनी रॉय को भी डेट किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कृति खरबंदा के साथ पुलकित ने 'पागलपंती', 'वीरे की वेडिंग' और 'तैश' जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके लंबे अफेयर पर अब शादी की मूहर लग जएगी. कृति से पहले पुलकित ने यामी गौतम और मौनी रॉय को भी डेट किया है.
4/7
![पुलिकत सम्राट ने साल 2008 में एकता कपूर के सुपरहिट टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से डेब्यू किया था. इस शो में पुलकित लीड रोल में नजर आए थे और किरदार का नाम 'लक्ष्य विरानी' था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पुलिकत सम्राट ने साल 2008 में एकता कपूर के सुपरहिट टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से डेब्यू किया था. इस शो में पुलकित लीड रोल में नजर आए थे और किरदार का नाम 'लक्ष्य विरानी' था.
5/7
![वहीं लक्ष्य के अपोजिट कृष्णा तुलसी (केटी) थीं जिस किरदार को मौनी रॉय ने निभाया था. पुलकित और मौनी की मुलाकात इसी शो के सेट पर हुई और लंबे समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं लक्ष्य के अपोजिट कृष्णा तुलसी (केटी) थीं जिस किरदार को मौनी रॉय ने निभाया था. पुलकित और मौनी की मुलाकात इसी शो के सेट पर हुई और लंबे समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया.
6/7
![बाद में खबर आई कि पुलिकत फिल्मों की तरफ रुख कर गए और मौनी को दूसरा शो 'नागिन' मिल गया. दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. बाद में उनकी दोस्ती की टूटने की भी खबर आई थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
बाद में खबर आई कि पुलिकत फिल्मों की तरफ रुख कर गए और मौनी को दूसरा शो 'नागिन' मिल गया. दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. बाद में उनकी दोस्ती की टूटने की भी खबर आई थी.
7/7
![पुलकित सम्राट अब कृति खरबंदा के साथ दूसरी शादी करने जा रहे हैं. पुलकित ने बॉलीवुड में 'फुकरे', 'सनम रे', 'फुकरे रिटर्न्स', 'जय हो', ' बिट्टू बॉस', 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में काम किया है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पुलकित सम्राट अब कृति खरबंदा के साथ दूसरी शादी करने जा रहे हैं. पुलकित ने बॉलीवुड में 'फुकरे', 'सनम रे', 'फुकरे रिटर्न्स', 'जय हो', ' बिट्टू बॉस', 'बादशाहो' जैसी फिल्मों में काम किया है.
Published at : 14 Mar 2024 06:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)