Salman Khan की राखी 'बहन' से साल भर में हुआ था तलाक, अब दूसरी शादी करने जा रहे ये बॉलीवुड एक्टर
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि फुकरे फेम पुलकित सम्राट हैं. इस समय पुलकित अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुलकित ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस कृति खरबंदा संग सगाई कर ली है.
पुलकित और कृति जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लंबे समय से दोनों के लिंकअप की खबरें सामने आ रही थीं.
बता दें कि, कृति संग पुलकित की ये दूूसरी शादी होगी. इससे पहले एक्टर की पहली शादी सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से हुई थी.
पुलकित और श्वेता की शादी 2014 में काफी ग्रैंड अंदाज में हुई थी. श्वेता अक्सर पुलकित के साथ स्पॉट की जाती थीं. लेकिन शादी के महज एक साल के अंदर ही दोनों के रिश्ते बिगड़ने लगे थे. दोनों के बीच इस कदर मनमुटाव बढ़ा कि एक साल बाद ही 2015 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया.
लेकिन इस बीच पुलकित और यामी के लिंकअप की खबरें आने लगी थीं. खबरें थीं कि यामी की वजह से एक्टर श्वेता से अलग हुए हैं. हालांकि, श्वेता ने खुद इस बात को गलत बताया था. उन्होंने DNA को दिए इंटरव्यू में कहा था कि- ऐसा कुछ भी नहीं है मैं अपने हसबैंड को जानती हूं वो यामी में इंटरेस्टेड नहीं हैं.
लेकिन कुछ समय बाद ही श्वेता ने अपना बयान बदल लिया. उन्होंने मिड डे को दिए इंटरव्यू में यामी पर अपना घर टूटने का इल्जाम लगाया और यहां तक कह दिया यामी की वजह से ही उनका मिसकैरिज तक हुआ .
लेकिन पुलकित ने खुद सामने आकर श्वेता के इन आरोपों को खारिज किया था और बताया था जब श्वेता का मिसकैरिज हुआ तब यामी के साथ उनकी कोई बातचीत तक नहीं थी. एक्टर ने यहां तक कहा कि उन्हें श्वेता की ये बातें सुन कर काफी शॉक्ड लगा है.
इन सबके बाद श्वेता ने साल 2017 में पुलकित से तलाक के लिए अर्जी डाली थी और दोनों का फाइनली तलाक हो गया है. श्वेता रोहिरा सलमान खान की 'राखी' बहन हैं ऐसे में कई बार उनका पुलकित से आमना सामना हुआ है लेकिन दोनों ने हमेशा एक दूसरे को इग्नोर किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -