Kissa: द्रौपदी के चीर हरण वाले सीन को लेकर 'दुर्योधन' को उठा ले गई थी पुलिस, जानिए पुनीत इस्सर की लाइफ का किस्सा
अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म ‘कुली ‘से करियर की शुरुआत करने वाले पुनीत को अपनी पहली ही फिल्म में संकट का सामना करना पड़ा था. एक फाइट सीक्वेंस के दौरान पुनीत के हाथों अमिताभ को गहरी चोट लग गई थी. जिसके बाद लंबे वक्त तक अमिताभ अस्पताल में भर्ती भी रहे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुनीत की जानदार एक्टिंग की बदौलत उन्हें बेहद मशहूर सीरियल महाभारत में दुर्योधन का अहम किरदार मिला. इस किरदार को निभाकर पुनीत ना सिर्फ घर-घर में पहचान बना पाए बल्कि इसी किरदार की वजह उन्हें पुलिस स्टेशन तक भी जाना पड़ गया.
दरअसल, सीरियल में जब दुर्योधन का किरदार द्रौपदी का चीरहरण करता है तो इसी को लेकर गुस्साए एक शख्स ने वाराणसी में उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया था. खुद पुनीत इस्सर ने इस वाकये को कपिल शर्मा के शो पर बताया था.
उन्होंने बताया था कि एक रोज मैं शूटिंग खत्म कर घर जा रहा था. अचानक पुलिस सामने आ गई और वो बोले कि आपको हमारे साथ चलना होगा. मैंने पूछा आखिर मैंने किया क्या है, क्या मैंने कोई ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा है. तभी पुलिस ने बताया कि आपके खिलाफ वाराणसी में एक शख्स ने द्रौपदी के चीरहरण वाले सीन से दुखी होकर केस दर्ज कराया है. मैं ये सुनकर हैरान रह गया. मैंने कहा कि केस दर्ज कराना है तो वेद व्यास के खिलाफ कराओ जिन्होंने इसे लिखा है. हालांकि इस पूरे मामले को उस समय बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा ने किसी तरह से रफा दफा कराया था.
लेकिन खास बात ये कि इस वाकये ने पुनीत का पीछा नहीं छोड़ा और करीब 28 साल बाद ये केस फिर से खुल गया. इस बार पुनीत ने वकील से बात कर इस मामले में अपना जवाब दाखिल किया.
हालांकि, पुनीत बताते हैं कि शिकायत देने वाले शख्स ने महज फोटो खिंचवाने के लिए एक बार फिर से पुनीत इस्सर के खिलाफ इस केस को खुलवाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -