Parmish Geeta Pics: जल्द पिता बनने वाले हैं परमीश वर्मा, पंजाबी सिंगर ने पत्नी के लिए प्लान किया बेबी शॉवर, सामने आई तस्वीरें
पार्टी सॉन्ग्स 'गल नी कडनी', 'शाडा' और कई गानों के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा (Parmish Verma) 21 अक्टूबर 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और कनाडाई पॉलिटिशियन गीत ग्रेवाल (Geet Grewal) संग बेहद कम लोगों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधे थे. इन दिनों यह कपल अपने माता पिता बनने के फेज को एन्जॉय कर रहे हैं. अब सिंगर ने अपनी पत्नी के बेबी शॉवर की कुछ झलकियां दिखाई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरमिश अपनी पत्नी संग अक्सर तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन सामने आई गोद भराई (Parmish Geet Baby Shower) की झलकें फैंस ही नहीं खुद इस कपल के लिए भी काफी खास हैं.
तस्वीर में कपल एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं. गीत पिंक गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिख रहा है.
परमीश ने तस्वीरों के जरिए बेबी शॉवर सेरेमनी की इन्साइड झलक भी दिखाई है, जिसे देख बेबी शॉवर का थीम पिंक मालूम पड़ता है.
तस्वीर में आप देख सकते हैं, सेरेमनी के लिए पेस्टल शेड्स पिंक एंड ब्लू का का इस्तेमाल ज्यादा किया गया है.
अपने होने वाले बेबी 'वर्मा' के लिए कपल ने बड़े से केक पर 'V' लिखावाया है. कपल की फोटो पर फैंस प्यार लूटा रहे हैं.
परमीश ने अपनी शादी के 6 महीने बाद यानी अप्रैल में फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की थी कि वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं.
सामने आई तस्वीरों से पता चल रहा है कि परमीश अपनी पत्नी का काफी ध्यान रख रहे हैं. तभी तो उन्होंने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए इस फेयरी टेल बेबी शॉवर को प्लान किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -