Pushpa 2 BO Collection Day 28 Worldwide: 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड 'बाहुबली 2' को दी मात, बनी दुनियाभर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, अब निशाने पर 'दंगल'
पुष्पा 2 दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इसी के साथ ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म को रिलीज हुए 28 दिन हो गए हैं और इस दौरान इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और तमाम फिल्मों के गुरूर को मिट्टी में मिला कर रख दिया है.
रिलीज के 28वें भी इस एक्शन थ्रिलर ने बड़ा कमाल कर दिया और ये दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी इंडियन फिल्म बन गई है.
बता दें कि 28वें दि पुष्पा 2 ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के दुनिया भर में 1788 करोड़ रुपये के कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
पुष्पा 2 के मेकर्स ने मंगलवार को अनाउंस किया था कि फिल्म ने 26वें दिन तक दुनिया भर में 1760 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उस समय, फिल्म बाहुबली 2 को मात देने से सिर्फ 28 करोड़ रुपये दूर थी.
पिछले दो दिनों में, पुष्पा 2 ने भारत में 20.85 करोड़ रुपये कमाए, इसलिए वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
वहीं इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुकाबिक नए साल के दिन, पुष्पा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 13.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इससे फिल्म का नेट घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1184.65 करोड़ रुपये हो गया है.
बता दें कि आमिर खान की दंगल वर्ल्डवाइड भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. भारत में रिलीज के बाद फिल्म ने दुनियाभर में 2070 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दंगल का घरेलू कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपये रहा, लेकिन फिल्म ने विदेशी बाजार, खासकर चीन से भारी कमाई की. हालांकि, बाहुबली 2 के साथ ऐसा नहीं था। एसएस राजामौली की फिल्म ने भारत में 1030.42 करोड़ रुपये कमाए, और दुनिया भर में 1788 करोड़ रुपये की कमाई की.
वहीं पुष्पा 2 ने बाहुबली का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है और अब इसके निशाने पर दंगल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -