एक्सप्लोरर
Pushpa 2 Box Office Collection Worldwide: वर्ल्डवाइड 'पुष्पा 2' ने 1400 करोड़ कर ली कमाई, लेकिन साल 2024 की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से रह गई पीछे
Pushpa 2 BO Collection Worldwide: पुष्पा 2ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला लिया है. इस फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की है. बावजूद इसके अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म साल की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से पीछे रह गई है.

पुष्पा 2 को दुनिया भर में दर्शकों से खूब प्यार मिला है. इसी के साथ ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं लेकिन इसका क्रेज ऑडियंस के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के साथ इसने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी कर ली है. हालांकि ये कुछ फिल्मों से अभी भी काफी पीछे चल रही है.
1/7

पुष्पा 2 ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर कहर मचाया हुआ है. ये एक्शन थ्रिलर अब तक दुनिया भर में 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.जब आप इसे अमेरिकी डॉलर में बदलते हैं तो ये $16 मिलियन होता है.
2/7

. हालांकि अल्लू अर्जुन की ये फिल्म साल 2024 की कई मेगा-ब्लॉकबस्टर्स को मात देने में कामयाब नहीं हो पाई है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं.
3/7

बता दें कि पुष्पा 2 इनसाइड आउट से काफी पीछे हैं. इस फिल्म को $200 मिलियन के बजट पर प्रोड्यूस किया गया था और इस फिल्म ने $1.699 बिलियन की कमाई की थी. इसी के साथ ये 2024 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है.
4/7

पुष्पा 2 डेडपूल फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त, डेडपूल और वूल्वरिन का रिकॉर्ड तोड़ने से भी काफी पीछे हैं. ये फिल्म $200 मिलियन के अनुमानित बजट में बनाई गई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर $1.338 बिलियन की कमाई की थी.
5/7

एनिमेटेड फिल्म, डेस्पिकेबल मी 4 को $100 मिलियन के बजट में बनाया गया था और इसने $969 मिलियन की कमाई की थी. इस फिल्म से भी पुष्पा 2 काफी पीछे है.
6/7

डायस्टोपियन साइंस-फाई एडवेंचर ड्यून पार्ट 2 का निर्माण $190 मिलियन के बजट में किया गया था, और इसने कथित तौर पर दुनिया भर में $714 मिलियन की कमाई की थी.
7/7

एक और एनिमेटेड फीचर ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पुष्पा 2 को पछाड़ दिया।.159 मिलियन डॉलर के कथित बजट में बनी Moana 2 ने दुनिया भर में 599 मिलियन डॉलर की कमाई की थी.
Published at : 18 Dec 2024 12:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
आईपीएल
Advertisement
