Pushpa 2 Worldwide Collection: 'पुष्पा 2' की 1500 करोड़ क्लब में एंट्री, नहीं तोड़ पाई 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, फिर भी रचा इतिहास
'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज के पहले दिन से ही रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. फिल्म हर रोज करोड़ों कमाकर इतिहास रच रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'पुष्पा 2: द रूल' को पर्दे पर आए अब 15 दिन हो गए हैं. फिलहाल फिल्म का 14 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने फिल्म का लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है.
मेकर्स ने 'पुष्पा 2: द रूल' का पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ने दुनिया भर में 1508 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 'पुष्पा 2: द रूल' वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है.
'पुष्पा 2: द रूल' के प्रोडक्शन हाउस ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर करते हुए लिखा- 'कमर्शियल सिनेमा को पुनर्परिभाषित किया गया, बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास. #Pushpa2TheRule ने दुनिया भर में 1508 करोड़ की कमाई की, इस आंकड़े तक पहुंचने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बनी.'
इस शानदार कलेक्शन के बावजूद 'पुष्पा 2: द रूल' 2017 की फिल्म 'बाहुबली 2' को मात नहीं दे पाई है. प्रभास की फिल्म ने दुनिया भर में 1788.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
'पुष्पा 2: द रूल' 2021 में आई सुपरहिट तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है. फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं.
फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज की गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -