Pushpa 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के पार हुई 'पुष्पा 2', इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
'पुष्पा 2: द रूल' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अब जब ये फिल्म पर्दे पर है तो दर्शक इसपर अपना भरपूर प्यार लुटा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने के बेहद करीब पहुंच गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने दो दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
'पुष्पा 2: द रूल' के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री ऑफिशयल के मुताबिक अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 294 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ भारत में ही 90.1 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर 'पुष्पा 2: द रूल' ने कई दूसरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को शिकस्त दे दी है. इस लिस्ट में 'भूल भुलैया 3' (388.9 करोड़), 'सिंघम अगेन' (372.30 करोड़), 'सिम्बा' (390 करोड़) और 'कबीर सिंह' (377 करोड़) शामिल है.
बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 'पुष्पा 2' ने 265 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -