एक्सप्लोरर
R. Madhavan House Pics: व्हाइट थीम पर डेकोरेट किया गया है आर माधवन का लग्जरी घर, देखिए लिविंग से लेकर बेडरूम तक की तस्वीरें
R. Madhavan House: आर माधवन की गिनती बी-टाउन के उम्दा कलाकारों में होती है. एक्टर 52 साल की उम्र में भी अपने लुक्स से फैंस को इप्रेंस करते हैं. आज हम आपको उनके आलीशान घर की टूर करवाएंगे.

आर माधवन के घर की तस्वीरें
1/7

आर माधवन मुंबई के एक पॉश एरिया के लग्जरी हाउस में अपनी फैमिली के साथ रहते हैं. जिसका इंटीरियर बेहद शानदार है.
2/7

ये माधवन के घर का लिविंग रूम है. जहां की दीवारों को सफेद रंग से सजाया गया है. साथ ही यहां सोफे भी व्हाइट ही लगाए गए हैं.
3/7

लिविंग एरिया के दूसरी तरफ आपको फ्लोरल सोफे भी लगे हुए दिखाई देंगे. साथ ही दीवारों को सजाने के लिए उनपर पेंटिग भी लगाई गई है.
4/7

ये माधवन के घर की बालकनी है. जहां कई पौधे लगे हुए है. साथ ही यहां से शहर का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.
5/7

माधवन ने अपना बेडरूम भी पूरा व्हाइट थीम पर सजाया हुआ है. यहां सोफे भी रखे है और उसके आगे एक कार्पेट बिछा हुआ है.
6/7

इसके अलावा एक्टर के घर में आपको एक बार एरिया भी नजर आएगा. जिसके सामने एक छोटा टेबल और चेयर लगी हुई है.
7/7

घर के फर्श पर मार्बल फ्लोरिंग की गई है. जिसे ब्लैक और येलो डिजाइन दिया गया है. बता दें कि माधवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जहां वो ये तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
Published at : 04 Mar 2023 03:34 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट