In Pics: रांझणा से लेकर ओम शांति ओम तक, वो फिल्में जिनके डायलॉग आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलते हैं
ओम शांति ओम - शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ भले ही लोगों ने ज्यादा पसंद ना की हो, लेकिन इस फिल्म के कई डायलॉग आज भी फैंस के जहन में है. जिसमें एक ये काफी फेमस था, 'इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है... कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है.. कहते हैं किसी चीज़ को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा दीपिका का डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानोगे रमेश बाबू... ईश्वर का आशीर्वाद होता है एक चुटकी सिंदूर..सुहागन के सिर का ताज होता है एक चुटकी सिंदूर... हर औरत का ख्वाब होता है एक चुटकी सिंदूर.' भी काफी फेमस रहा
हेरा फेरी- परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘हेरा फेरी’ बेहतरीन कॉमेडी के लिए जानी जाती है. इस फिल्म में बाबूभैया का डायलॉग...'उठा ले रे बाबा उठा ले..मेरे को नहीं रे इन दोनों को उठा ले' काफी फेमस रहा था.
रांझणा- धनुष और सोनम कपूर की फिल्म ‘रांझणा’ भी बेहतरीन डायलॉग्स की वजह से जानी जाती हैं. फिल्म का डायलॉग 'अब प्यार ना हुआ तुम्हारा UPSC का एग्ज़ाम हो गया है..10 साल से क्लीयर ही नहीं हो रहा है.' काफी फेमस हुआ था.
जब वी मेट – शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की फिल्म ‘जब वी मेट’ को सभी को याद होगी. इस फिल्म में करीना का किरदार और उनके डायल़ग काफी हिट रहा था. जिसमें से ये भी था 'मुझे ये पूछना था कि आप जो ये बोलते हैं इसके पैसे चार्ज करते हैं या ये मुफ्त का ज्ञान है.'
छिछोरे – दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘छिछोरे’ फिल्म के भी कई डायलॉग्स फेमस हुए थे. जिसमें से एक 'तुम्हारा रिज़ल्ट डिसाइड नहीं करता है कि तुम लूज़र हो कि नहीं..तुम्हारी कोशिश डिसाइड करती है’’ ये था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -