ये सिर्फ फिल्में नहीं सच्ची कहानियां हैं, 'राजी' से लेकर 'सरदार उधम' तक का नाम है शामिल...इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखें
आलिया भट्ट की फिल्म राजी सच्ची घटना से प्रेरित है. फिल्म में कश्मीरी लड़की सहमत की कहानी दिखाई गई थी. जिसकी शादी पाकिस्तान के आर्मी ऑफिसर से हुई थी, वहां जाकर उसने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान से भारत को खुफिया जानकारी पहुंचाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्षय कुमार की पैडमेन भी रियल इवेंट्स से प्रेरित है. इस फिल्म लक्ष्मीकांत चौहान की कहानी दिखाई गई थी, कि कैसे उन्होंने महिलाओं के पीरियड्स के लिए सैनिटरी पैड का आविष्कार किया था.
फिल्म तलवार में आरूषी तलवार के चर्चित मर्डर केस की कहानी को दिखाया गया था. इस फिल्म में इरफान खान और कोंकना सेन मुख्य रोल में नजर आए थे.
सुशांत सिंह राजपूर की फिल्म एम.एस धोनी में इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पूरी जर्नी को दिखाया गया था. फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया गया था.
आमिर खान की दंगल भी एक रियल स्टोरी पर बेस्ड थी. इस फिल्म में कबड्डी प्लेयर गीता फोगाट और बबीता फोगाट के करियर की जर्नी देखने को मिली थी.
सरदार उधम फिल्म भी सच्ची घटना पर है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने सरदार उधम का किरदार निभाया है. ये फिल्म क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह पर बेस्ड है.
'नीरजा' में उस जाबांज एयरहोस्ट नीरजा की कहानी को दर्शया गया था, जिसने अपनी जान पर खेल कर हाइजैक हुई फ्लाइट को आतंदवादियों से बचाया था. हालांकि, इस बीच उनकी खुद की जान चली गई थी. फिल्म में नीरजा का किरदार सोनम कपूर ने निभाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -