एक्सप्लोरर
रफ्तार ने दो रीति-रिवाजों से शादी कर मनराज को बनाया अपना हमसफर, रैपर ने अब शेयर की अपनी ग्रैंड वेडिंग की अनदेखी तस्वीरें
Raftaar-Manraj Wedding: रैपर रफ्तार ने मनराज संग अपनी ग्रैंड शादी की ऑफिशियल तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर कर दी हैं. कपल ने दो रीति-रिवाजों से शादी कर एक दूजे का हाथ थामा है.

रैपर रफ़्तार और फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा ने शादी कर ली है. यह जोड़ी हाल ही में एक ड्रीमी वेडिंग में शादी के बंधन में बंधी है. बता दें कि रैपर रफ़्तार, जिनका असली नाम दिलिन नायर है, ने शुक्रवार, 31 जनवरी को अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दो रीति रिवाजों से शादी कर मनराज को अपना हमसफर बनाया. अब रफ्तार ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
1/7

बता दें कि रफ्तार ने मनराज संग दो रीति-रिवाजो से अपनी शादी की झलक दिखाई है.कपल ने साउथ इंडियन और सिख रीति-रिवाजों से शादी की है. यह रफ़्तार की दूसरी शादी है क्योंकि इससे पहले उनकी शादी कोमल वोहरा से हुई थी.
2/7

रफ़्तार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दो रीति-रिवाजों से हुई शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ऑफिशियली मिसेज और मिस्टर NAIR मनराज और दिलिन.''इस तस्वीर में रफ्तार साउथ इंडियन आउटफिट में दूल्हा बने हुए नजर आ रहे हैं और उनकी दुल्हन भी साउथ इंडियन ब्राइड बन काफी खूबसूरत लग रहे हैं. फोटो में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है.
3/7

इस तस्वीर में रफ्तार अपनी दुल्हनिया को निहारते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के गले में वरमाला भी दिख रही है.
4/7

बता दे कि म्यूजिक सेंसेशन रफ़्तार जहां मलयाली हैं तो वहीं उनकी नई नवेली दुल्हन मनराज सिख हैं. इस तस्वीर में रफ्तार अपनी दुल्हनिया मनराज को किस करते दिख रहे हैं.
5/7

ये तस्वीर रफ्तार और मनराज की सिख रीति-रिवाजों से हुई शादी की है. जहां लाल पगडी बांधे और व्हाइट शेरवानी पहने दूल्हे मिया रफ्तार जंच रहे हैं तो वहीं उनकी दुल्हनिया मनराज भी लाल जोड़े में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
6/7

इस तस्वीर में रफ्तार और मनराज गुरुद्वारे में हाथ जोड़े खड़े हुए दिख रहे हैं.
7/7

इस फोटो में न्यूली मैरिड कपल शादी के बाद खाना एंजॉय करते दिख रहे हैं. दोनों कैमरे के लिए स्माइल के साथ पोज देते दिख रहे हैं.
Published at : 01 Feb 2025 03:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion