एक्सप्लोरर
Parineeti संग अपने डेटिंग डेज को याद कर Raghav Chadha ने शेयर की प्यारी तस्वीरें, वाइफ पर प्यार लुटाते हुए लिखा- 'तुम मेरी दुनिया में खुशियां ले आई'
Parineeti-Raghav: परिणीति चोपड़ा ने बीते दिन अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अब एक्ट्रेस के हसबैंड ने अपनी लविंग वाइफ संग अपने डेटिंग दिनों को याद करते हुए कईं तस्वीरें शेयर की हैं.
![Parineeti-Raghav: परिणीति चोपड़ा ने बीते दिन अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अब एक्ट्रेस के हसबैंड ने अपनी लविंग वाइफ संग अपने डेटिंग दिनों को याद करते हुए कईं तस्वीरें शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/e3c5a041798940e1ff3cf9a5160bccf31698045496896209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राघव चड्ढा ने अपनिंग लविंग वाइफ संग डेटिंग दिनों की तस्वीरें की शेयर
1/8
![बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी.वहीं परिणीति के बर्थडे के मौके पर राघव चड्ढा ने अपनी पत्नी को रोमांटिक तरीके से विश किया था. पॉलिटिशियन ने अपने इंस्टाग्राम पर परिणीति संग अपने डेटिंग दिनों को याद करते हुए कईं तस्वीरें पोस्ट की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/46e4d8e594e37985e6ac0c5118be1dc166848.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी.वहीं परिणीति के बर्थडे के मौके पर राघव चड्ढा ने अपनी पत्नी को रोमांटिक तरीके से विश किया था. पॉलिटिशियन ने अपने इंस्टाग्राम पर परिणीति संग अपने डेटिंग दिनों को याद करते हुए कईं तस्वीरें पोस्ट की.
2/8
![ये तस्वीर एक रेस्टोरेंट की लग रही है. फोटो में परिणीति तस्वीर में 'रिजर्व्ड' साइन दिखा रही हैं. वह अपनी सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b2b019.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर एक रेस्टोरेंट की लग रही है. फोटो में परिणीति तस्वीर में 'रिजर्व्ड' साइन दिखा रही हैं. वह अपनी सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
3/8
![इस तस्वीर में लव बर्ड्स ब्लू कलर के छाते के नीचे बैठे हुए स्माइल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में राघव ने सफेद शर्ट पहनी हुई है और परिणीति ने बेज रंग का टॉप पहना हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880047ce2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में लव बर्ड्स ब्लू कलर के छाते के नीचे बैठे हुए स्माइल के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में राघव ने सफेद शर्ट पहनी हुई है और परिणीति ने बेज रंग का टॉप पहना हुआ है.
4/8
![तीसरी तस्वीर लंदन की किसी सड़क का लग रही है, जहां परिणीति और राघव फॉर्मल ड्रेस में एक-दूसरे के साथ खड़े हुए स्माइल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. परिणीति ने इस दौरान स्ट्राइप्ड व्हाइट ब्लेज़र और सन ग्लासेस के साथ ब्लैक आउटफिट पहना है, जबकि राघव ने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd99788b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरी तस्वीर लंदन की किसी सड़क का लग रही है, जहां परिणीति और राघव फॉर्मल ड्रेस में एक-दूसरे के साथ खड़े हुए स्माइल के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. परिणीति ने इस दौरान स्ट्राइप्ड व्हाइट ब्लेज़र और सन ग्लासेस के साथ ब्लैक आउटफिट पहना है, जबकि राघव ने ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है.
5/8
![इस तस्वीर में परिणीति और राघव खुली छतरियों के पीछे खड़े होकर एक ही डायरेक्शन में देखते हुए नजर आ रेह हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/032b2cc936860b03048302d991c3498f91d3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में परिणीति और राघव खुली छतरियों के पीछे खड़े होकर एक ही डायरेक्शन में देखते हुए नजर आ रेह हैं.
6/8
![अगली तस्वीर भी लंदन की एक सड़क की है, लेकिन उसमें वे कैज़ुअल कपड़े पहने हुए हैं और अलग-अलग खड़े हैं।](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/18e2999891374a475d0687ca9f989d832e390.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगली तस्वीर भी लंदन की एक सड़क की है, लेकिन उसमें वे कैज़ुअल कपड़े पहने हुए हैं और अलग-अलग खड़े हैं।
7/8
![ये तस्वीर इंटीमेट लग रही है जिसमें कपल एक रेस्टोरेंट की मेज पर बैठे एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660e3279.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये तस्वीर इंटीमेट लग रही है जिसमें कपल एक रेस्टोरेंट की मेज पर बैठे एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
8/8
![इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राघव ने कैप्शन में अपनी डार्लिंग वाइफ पर प्याल लुटाते हुए लिखा, “तुम एक सुपरस्टार की तरह मेरी लाइफ को रोशन कर देती हो, पारू! आपकी बस एक मुस्कान मेरे चुनौतीपूर्ण और अस्त-व्यस्त जीवन को बियरिंग बनाने के लिए काफी है. आप मेरी दुनिया में बहुत सारी खुशियां लाते हैं…इस स्पेशल डे , मैं उस अमेजिंग महिला का जश्न मनाना चाहता हूं जो आप हैं...यहां ज्यादा हंसी, ज्यादा प्यार और ज्यादा यादगार पल हैं... जैसे कि हमारे पहले वर्ष के ये खूबसूरत पल. जन्मदिन मुबारक हो वाइफी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/23/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefef6a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राघव ने कैप्शन में अपनी डार्लिंग वाइफ पर प्याल लुटाते हुए लिखा, “तुम एक सुपरस्टार की तरह मेरी लाइफ को रोशन कर देती हो, पारू! आपकी बस एक मुस्कान मेरे चुनौतीपूर्ण और अस्त-व्यस्त जीवन को बियरिंग बनाने के लिए काफी है. आप मेरी दुनिया में बहुत सारी खुशियां लाते हैं…इस स्पेशल डे , मैं उस अमेजिंग महिला का जश्न मनाना चाहता हूं जो आप हैं...यहां ज्यादा हंसी, ज्यादा प्यार और ज्यादा यादगार पल हैं... जैसे कि हमारे पहले वर्ष के ये खूबसूरत पल. जन्मदिन मुबारक हो वाइफी!
Published at : 23 Oct 2023 01:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)