एक्सप्लोरर
जब किस करने के लिए एक्टर गया पास तो पत्नी ने किया इंकार, बदबू की वजह से हो गई थीं दूर
Raghu Ram Kiss: रघु राम ने अपनी शादी को लेकर बात की है. रघु राम ने बताया कि उन्होंने पत्नी के लिए सिगरेट छोड़ दी. क्योंकि उनकी पत्नी ने कभी भी किसी स्मोकर को डेट नहीं किया.
![Raghu Ram Kiss: रघु राम ने अपनी शादी को लेकर बात की है. रघु राम ने बताया कि उन्होंने पत्नी के लिए सिगरेट छोड़ दी. क्योंकि उनकी पत्नी ने कभी भी किसी स्मोकर को डेट नहीं किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/941502225f1dbe0c2f4337c3801899501738130913164587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रघु राम अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने 2018 में Natalie संग शादी की थी. अब वो अपनी शादी में बहुत खुश हैं.
1/7
![रघु राम ने शेयर किया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी क्योंकि उनकी पत्नी Natalie स्मोक नहीं करती हैं. दरअसल, जब रघु राम ने उन्हें किस करने की कोशिश की तो वो पीछे हट गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/35502e338cd8f9f27c3bd35e83e1bc0fabd54.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रघु राम ने शेयर किया कि उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी क्योंकि उनकी पत्नी Natalie स्मोक नहीं करती हैं. दरअसल, जब रघु राम ने उन्हें किस करने की कोशिश की तो वो पीछे हट गई थीं.
2/7
![रघु राम ने कहा, 'मैं बहुत स्मोक करता था. मैं एक-दो पैकेट एक दिन में खत्म कर देता था. लेकिन जब हमने डेट करना शुरू किया कि मुझे पता चला कि उसने कभी स्मोक नहीं की और न ही कभी उसने किसी स्मोकर को डेट किया.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/a322f13a1f0b8a5548f14eae156471b2bdcb0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रघु राम ने कहा, 'मैं बहुत स्मोक करता था. मैं एक-दो पैकेट एक दिन में खत्म कर देता था. लेकिन जब हमने डेट करना शुरू किया कि मुझे पता चला कि उसने कभी स्मोक नहीं की और न ही कभी उसने किसी स्मोकर को डेट किया.'
3/7
![रघु राम ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि मैं उसे बाहर लेकर गया था डेट पर जब हम पहली बार कनेक्ट हुए. Natalie को उसके प्लेस से लेने से पहले मैंने अपने घर पर स्मोक की थी. तो जब मैं उससे मिला तो मैंने किस करने की कोशिश की तो मैंने उसका रिएक्शन देखा सिगरेट की बदबू की वजह से.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/6f6669a4ecc391ae407e45719b0596ef3b268.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रघु राम ने आगे कहा, 'मुझे याद है कि मैं उसे बाहर लेकर गया था डेट पर जब हम पहली बार कनेक्ट हुए. Natalie को उसके प्लेस से लेने से पहले मैंने अपने घर पर स्मोक की थी. तो जब मैं उससे मिला तो मैंने किस करने की कोशिश की तो मैंने उसका रिएक्शन देखा सिगरेट की बदबू की वजह से.
4/7
![रघु राम ने बताया, 'उसने कहा कि मैं भूल गई कि तुम स्मोक करते हो. तो मुझे ये एहसास हुआ कि अगर हमें इस रिश्ते में आगे बढ़ना है तो मुझे स्मोकिंग छोड़नी पडे़गी.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/9a1818d1c25ada2e0641536996cf493e0dce6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रघु राम ने बताया, 'उसने कहा कि मैं भूल गई कि तुम स्मोक करते हो. तो मुझे ये एहसास हुआ कि अगर हमें इस रिश्ते में आगे बढ़ना है तो मुझे स्मोकिंग छोड़नी पडे़गी.'
5/7
![अपनी शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने बीच पर तेलुगू शादी की और फिर क्रिश्चियन वेडिंग हुई. इसके बाद बाद पंजाबी रीति-रिवाज हुए.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/f8ebed63b46004668957c0251ca8400ef5978.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हमने बीच पर तेलुगू शादी की और फिर क्रिश्चियन वेडिंग हुई. इसके बाद बाद पंजाबी रीति-रिवाज हुए.'
6/7
![आगे उन्होंने कहा, 'हमने खूब एंजॉय किया. हमने कोर्ट मैरिज भी की क्योंकि हमारे धर्म अलग-अलग हैं. सब कुछ बहुत पॉजिटिव रहा.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/8ca1e06396c865357e89765ac27b455ebbe66.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आगे उन्होंने कहा, 'हमने खूब एंजॉय किया. हमने कोर्ट मैरिज भी की क्योंकि हमारे धर्म अलग-अलग हैं. सब कुछ बहुत पॉजिटिव रहा.'
7/7
![बता दें कि रघु राम को एमटीवी रोडीज के लिए जाना जाता है. इस शो में वो जज के तौर पर नजर आते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/6364c5282984b5395e9444693798f0c573f9b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि रघु राम को एमटीवी रोडीज के लिए जाना जाता है. इस शो में वो जज के तौर पर नजर आते हैं.
Published at : 29 Jan 2025 11:07 AM (IST)
Tags :
Raghu Ramऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion