Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rahat Fateh Ali Khan Birthday: बचपन में शुरू किया गाना, फिर बन गए सुरों के सम्राट, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बिखेरा अपने हुनर का जलवा
राहत फतेह अली खान हर साल 9 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर उनके करियर पर एक नजर डालते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहत फतेह अली खान सूफी स्टाइल में गाना गाने के लिए मशहूर हैं. उनकी मधुर आवाज का हर कोई दीवाना है. पाकिस्तान सिंगर ने बॉलीवुड में भी अपने गानों के जरिए खूब नाम कमाया है.
पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने बहुत कम उम्र में चाचा नुसरत फतेह अली खान से संगीत की तालीम लेनी शुरू कर दी थी. वह बचपन में ही अपनी सुरीली आवाज से लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब हो गए थे.
राहत ने साल 2003 में बॉलीवुड फिल्म 'पाप' के लिए 'मन की लगन' गाना गाया था, जो बहुत पॉपुलर हुआ. इसके बाद सिंगर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हुनर के दम पर भारतीयों को भी अपना दीवाना बना लिया.
सिंगर ने अपने करियर में कई ऐसे गाने गाए हैं, जो सीधे रूह में समा जाते हैं. इस लिस्ट में 'ओ रे पिया', 'तेरी मेरी', 'तू बिछड़न', 'तेरी ओर', 'तेरे मस्त मस्त दो नैन', 'तुम जो आए' जैसी सॉन्ग्स शामिल हैं.
सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं राहत फतेह अली खान हॉलीवुड में भी अपने हुनर का जलवा बिखेर चुके हैं. 1995 में उन्होंने 'डेड मैन वॉकिन्ग' का साउंड ट्रैक दिया था. 2002 में उन्होंने 'फोर फेदर्स' का साउंड ट्रैक तैयार किया था.
इसके अलावा साल 2006 में राहत फतेह अली खान ने 'एपोकैलिप्सो' के साउंड ट्रैक में अपनी आवाज दी थी. इस तरह उन्होंने हॉलीवुड सिनेमा में भी अपना धाक जमाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -