एक्सप्लोरर
डेब्यू फिल्म ने रातों-रात बना दिया था सुपरस्टार, फिर ब्रेन स्ट्रोक और झटके में बदल गई इस एक्टर की पूरी जिंदगी
इस एक्टर ने 1990 में आई अपनी डेब्यू फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद इस अभिनेता ने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन अचानक ब्रेन स्ट्रोक ने इस एक्टर की पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी थी.
![इस एक्टर ने 1990 में आई अपनी डेब्यू फिल्म से दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद इस अभिनेता ने कई हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन अचानक ब्रेन स्ट्रोक ने इस एक्टर की पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/e281c93cf1801b278fad06f663b8173a1718269241163209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया था. इसके बाद इस अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में अपने लिए जगह भी बना ली. लेकिन किसने सोचा था कि अचानक कुछ ऐसा होगा कि उनकी पूरी जिंदगी ही बदल जाएगी.
1/7
![ये एक्टर कोई और नहीं राहुल रॉय हैं. राहुल ने अनु अग्रवाल के साथ अपनी पहली रोमांटिक म्यूजिक फिल्म ‘आशिकी’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी और वे ओवरनाइट सेंसेशन बन गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/11c85160ab93ec45852461a8819690bb4baa4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये एक्टर कोई और नहीं राहुल रॉय हैं. राहुल ने अनु अग्रवाल के साथ अपनी पहली रोमांटिक म्यूजिक फिल्म ‘आशिकी’ से खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी और वे ओवरनाइट सेंसेशन बन गए थे.
2/7
![इस फिल्म के बाद राहुल ने कई अन्य फिल्मों और शो में अभिनय किया. राहुल रॉय ने 'जुनून', 'सपने साजन के', 'गुमराह', 'नसीब' और 'ऐलान' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. वे टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता भी बने थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/00f6b7af384632a6edd5c29c5828edafb5d1a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फिल्म के बाद राहुल ने कई अन्य फिल्मों और शो में अभिनय किया. राहुल रॉय ने 'जुनून', 'सपने साजन के', 'गुमराह', 'नसीब' और 'ऐलान' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. वे टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता भी बने थे.
3/7
![राहुल के करियर में सब कुछ अच्छा चल रहा था और वे अपनी फिल्मों और शो की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे थे. हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था जिसने उनकी पूरी लाइफ बदलकर रख दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/b04d394362ed212718393406fa6f347f12c51.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल के करियर में सब कुछ अच्छा चल रहा था और वे अपनी फिल्मों और शो की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे थे. हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था जिसने उनकी पूरी लाइफ बदलकर रख दी.
4/7
![दरअसल राहुल साल 2020 में LAC नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.राहुल को तुरंत वॉकहार्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी ब्रेन और हार्ट की सर्जरी की गई थी. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/90e54e50a85b4eb491adb08bea910413c3d38.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल राहुल साल 2020 में LAC नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था.राहुल को तुरंत वॉकहार्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी ब्रेन और हार्ट की सर्जरी की गई थी. इसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
5/7
![बाद में, बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने खुलासा किया था कि सलमान खान ने उनके पेंडिंग अस्पताल बिलों की पेमेंट की थी. उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/a241db45dbb8c2b1a8228cf7f3958d2d59f17.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाद में, बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने खुलासा किया था कि सलमान खान ने उनके पेंडिंग अस्पताल बिलों की पेमेंट की थी. उन्होंने कहा, "सब कहते हैं सलमान ये है, वो है...मेरे लिए वो बहुत अच्छे हैं "
6/7
![ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल के करियर में काफी डाउनलफॉल आ गया था. दरअसल बीमार होने की वजह से उन्हें कोई बड़े बजट नहीं मिल सके थे और इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखने में उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/56473c47b71c19e4d722b1d6308fd02d83c6b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रेन स्ट्रोक के बाद राहुल के करियर में काफी डाउनलफॉल आ गया था. दरअसल बीमार होने की वजह से उन्हें कोई बड़े बजट नहीं मिल सके थे और इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखने में उन्हें काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.
7/7
![ब्रेन स्ट्रोक से रिकवरी के बाद राहुल रॉय ने फिल्म वॉक से कमबैक किया था. 9 अप्रैल 2023 को जम्मू कश्मीर फिल्म फेस्टिवल में राहुल की फिल्म वॉक दिखाई गई थी. इस फिल्म में राहुल की दमदार अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी और इसे बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/22edd1f49100f249078fddec67eda6dc70898.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रेन स्ट्रोक से रिकवरी के बाद राहुल रॉय ने फिल्म वॉक से कमबैक किया था. 9 अप्रैल 2023 को जम्मू कश्मीर फिल्म फेस्टिवल में राहुल की फिल्म वॉक दिखाई गई थी. इस फिल्म में राहुल की दमदार अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी और इसे बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी मिला था.
Published at : 13 Jun 2024 02:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)