एक्सप्लोरर
Prateik Babbar Funny Kissa: स्कूल में इस चीज से काफी परेशान रहते थे राज बब्बर के बेटे, एक्टर का राज सुन हो जाएंगे हंसी से लोटपोट
Prateik Babbar In The Kapil Sharma Show: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर राज बब्बर के बेटे और एक्टर प्रतीक बब्बर कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. जहां उनकी लाइफ के कई बड़े खुलासे हुए थे.

स्कूल में इस चीज से परेशान रहते थे राज बब्बर
1/5

बॉलीवुड से राजनीति की ओर रुख कर चुके राज बब्बर (Raj Babbar) कुछ वक्त पहले अपने तीनों बच्चों के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) की लाइफ के कई बड़े राज खोले.
2/5

इस दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि प्रतीक पढ़ाई में बिल्कुल अच्छा नहीं था. साथ ही ये भी बताया कि वो स्कूल में किस चीज से परेशान रहते थे. राज बब्बर जब इस इस शो में पहुंचे थे तो कपिल ने उनसे पूछा था कि राज साहब आपके तीनों बच्चों में से पढ़ाई में कौन ज्यादा अच्छा था.
3/5

तो राज बब्बर ने कहा कि, प्रतीक जिस स्कूल से जाता था वहां जाकर ये सोचता था कि मैं यहां से कैसे निकल सकता हूं. क्योंकि वो ज्यादा ही होशियार था औऱ स्कूल की पढ़ाई से मैच नहीं कर पाता था.
4/5

इसी बीच कपिल प्रतीक से पूछते हैं कि, स्कूल में ऐसी क्या चीज थी जो आपको बहुत परेशान करती थी. जिसका जवाब देते हुए प्रतीक कहते हैं कि ‘पढ़ाई’ मुझे स्कूल में पढ़ाई ही सबसे ज्यादा परेशान करती थी. एक्टर की ये बात सुनकर वहां मौजूद सब लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.
5/5

बता दें कि प्रतीक बब्बर इन दिनों प्रिया बनर्जी को डेट कर रहे हैं. एक्टर ने अपने इस रिश्ते का खुलासा इसी साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर किया था.
Published at : 03 Jun 2023 04:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
शिक्षा
Advertisement
