Raj Kapoor Love Story: पत्नी कृष्णा को देख पहली नजर में ही दिल दे बैठे थे राज कपूर, बेहद फिल्मी है दोनों की लव स्टोरी
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में जितना जरूरी हीरो का किरदार रहता है, फिल्मी कहानियों में उतना ही अहम विलेन या निगेटिव कैरेक्टर भी होता है. बॉलीवुड के ऐसे अनगिनत खूंखार विलेन हैं जिनके किरदारों ने उन्हें स्टार की फेम दिला दिया था. ऐसे ही एक स्टार आज भी फिल्मी दुनिया का जिक्र होते ही याद किए जाते हैं. बात कर रहे हैं प्रेमनाथ की. साल 1926 में पाकिस्तान के पेशावर में पैदा हुए प्रेमनाथ हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था और वो एक वक्त के सबसे कद्दावर निगेटिव कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशायद आप नहीं जानते हैं कि प्रेमनाथ और सुपरस्टार राज कपूर एक-दूसरे के रिश्तेदार थे. दोनों के बीच जीजा और साले का रिश्ता है. कहा जाता है प्रेमनाथ की बहन से पहली ही नजर में राज कपूर से इश्क कर बैठे थे और उन्होंने अपनी प्रेम कहानी को शादी के सुखद मोड़ तक पहुंचाकर ही दम लिया.
प्रेमनाथ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हीरो के किरदार से की थी लेकिन कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई. इस बीच प्रेमनाथ की मुलाकात राज कपूर से हुई और दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हो गई. इस दौरान राज कपूर और प्रेमनाथ एकसाथ मध्य प्रदेश आए थे वहीं राज कपूर की मुलाकात प्रेमनाथ की बहन कृष्णा से हुई और पहली ही नजर में वो उनसे प्यार कर बैठे.
कृष्णा के पिता करतार नाथ उस वक्त आईजी पुलिस के पद पर काम कर रहे थे. एक प्रशासनिक परिवार और फिल्मी बैकग्राउंड की फैमिली के बीच ये रिश्ता पनप रहा था. हालांकि दोनों ही परिवारों की तरफ से इस रिश्ते को लेकर सहमति मिल गई थी. जिसके बाद साल 1946 में कृष्णा और राज एक दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए थे. राज कपूर उस वक्त अपनी बारात लेकर मध्य प्रदेश के रीवा गए थे.
उधर प्रेमनाथ के करियर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड की नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी खास किरदार निभाए थे. वो अमेरिकी फिल्म ‘केनेर’ में भी दिखाई दिए थे. इसके अलावा एक अमेरिकी टीवी सीरियल ‘माया’ में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया था.
प्रेमनाथ की आखिरी फिल्म ‘हम दोनों’ साल 1985 में रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 1992 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया. लेकिन उनकी उम्दा एक्टिंग और दमदार डायलॉग डिलिवरी को आज के दौर में भी पसंद किया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -