Raj Kundra On Mask: मास्क पहनने से लेकर पोनोग्राफी केस तक, राज कुंद्रा ने दिया यूजर्स के हर सवाल का जवाब, जानिए- क्या कहा
Raj Kundra Mask : बॉलीवुड की फेमस अदाकार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले काफी वक्त से पोर्नोग्राफी केस में फंसे हुए हैं. इस मामले में जांच के बाद राज ने करीब तीन महीने मुंबई की बायकुला जेल में बिताए थे. वहीं बाहर आने के बाद कभी भी राज ने मीडिया को या किसी पब्लिक प्लेस में अपना चेहरा नहीं दिखाया. हर बार वो अपना चेहरा अलग-अलग स्टाइल के मास्क से छुपाते हुए नजर आए. अब हाल ही में राज ने ट्विटर पर इन मास्क के पीछे की वजह का खुलासा किया है....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया. इस सेशन में उन्होंने यूजर्स के सभी सवालों के जवाब दिए. इसमें एक यूजर ने राज से कहा कि, “मुझे लगता है कि आपको मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. मैं आपको और शिल्पा मैम को काफी पसंद करता हूं.
इस पर राज ने जवाब दिया, मैंने इसे जनता के लिए नहीं पहना है, बस मीडिया को मेरे चेहरे पर क्लिक करने का मौका नहीं देना चाहता...
उन्होंने आगे कहा कि, मैं मीडिया ट्रायल्स से बेहद दुखी हूं, उनकी वजह से मैंने बहुत कुछ झेला है. इसलिए मैं अब उनके सामने अपना फेस नहीं दिखाना चाहता हूं''
वहीं एक यूजर ने राज से पूछा कि, “@TheRajKundra भाई आपको कैसे गिरफ्तार किया गया? मेरा मतलब है कि आप इसमें कैसे फंस गए थे..कुछ फिरौती मांगी गई थी या ये ऐसा था जैसे उन्होंने शाहरुख के बेटे आर्यन खान के साथ किया था अगर आप ईमानदार आदमी हैं तो हमें बताएं कि इसमें कौन शामिल था और आप कैसे फंसे?'
इसका जवाब देते हुए राज ने कहा कि, इसकी सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.. भ्रष्टाचार, राइवलरी कई चीजें हैं. इन सबके बीच में अपने फैंस को बताना चाहता हूं कि मैंने लाइफ में कभी भी पोर्नोग्राफी में हिस्सा नहीं लिया है और ना ही पोर्नोग्राफी मैं काम करूंगा'
बता दें कि राज और शिल्पा साल 2009 में शादी के बंधन में बंध थे. दोनों बेटे वियान और बेटी समीशा के माता-पिता हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -