RRR Star Cast Fees: RRR फिल्म की स्टार कास्ट पर बरसा छप्पर फाड़कर पैसा, जानिए किसे मिली सबसे ज्यादा फीस?
RRR Star Cast Fees: 'बाहुबली' जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले एसएस राजामौली एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म RRR नए साल में 7 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के ट्रेलर ने पहले से ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. दर्शक इस फिल्म का काफी लंबे से समय से इंतजार कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजामौली की फिल्म आरआरआर एक बड़ी फिल्म है, तो इसकी स्टार कास्ट भी उतनी ही जबर्दस्त है. इस फिल्म में साउथ के सुपर स्टार अभिनेता राम चरण, जूनियर एनटीआर, एक्ट्रेस आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे स्टार अहम रोल हैं. जानिए इन स्टार्स को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिली.
आरआरआर फिल्म में अभिनेता अजय देवगन भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये पहली बार है जब अभिनेता साउथ की फिल्म में दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
राजामौली की फिल्म आरआरआर में एक्ट्रेस आलिया भट्ट सीता का रोल कर रही हैं. इस फिल्म के लिए उन्हें 9 करोड़ रुपये बतौर फीस दी गई है.
अभिनेता जूनियर एनटीआर इस फिल्म में कोमाराम भीम के किरदार में हैं. उन्हें इस फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपये बतौर फीस दी गई है.
अभिनेता रामचरण इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. वो इसमें अल्लूरी सीताराम राजू का रोल कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें भी इस फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपये मिले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -