राजेश खन्ना की इस हीरोइन से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर, एक शर्त की वजह से बिगड़ गई थी सारी बात
हम जिस दिग्गज अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं मुमताज हैं. जी हां, मुमताज 60 के दशक में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ साल पहले मुमताज ने खुद खुलासा किया था कि शम्मी कपूर उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि उस समय वह काफी यंग थीं और वे शम्मी कपूर संग रिश्ते में थी. इस जोड़ी ने वल्लाह क्या बात है (1962) और ब्रह्मचारी (1968) सहित कई फिल्में की थीं.
जूम टीवी से बात करते हुए, मुमताज कहा था कि वह उनसे बहुत प्यार करती थीं लेकिन उन्होंने उनसे शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि वह यंग और महत्वाकांक्षी थीं और बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाना चाहती थीं.
मुमताज ने कहा था, “उनकी पत्नी गीता बाली का निधन हो गया था. 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गाने की शूटिंग के दौरान हम करीब आए और प्यार हो गया. हम दो-तीन साल तक साथ थे. उसने मुझसे अपने प्यार का इज़हार किया और मुझसे शादी करने के लिए कहा था.”
मुमताज ने आगे बताया था, “ मैं उनसे बेहद प्यार करती थी लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं शादी के बाद काम नहीं कर सकती क्योंकि कपूर खानदान में शादी करने वाली महिलाएं काम नहीं करतीं हैं.''
उस समय मुमताज केवल 17 साल की थीं और शम्मी कपूर उनसे दोगुने उम्र के थे. मुमताज ने आगे बताया था कि उन्होंने शम्मी कपूर की शादी का प्रस्ताव क्यों ठुकरा दिया था.
मुमताज ने कहा था, “मैंने उनसे कहा कि मैं उससे शादी नहीं कर सकती क्योंकि मैं काम करना चाहती हूं और अपने सपने पूरे करना चाहती हूं. मैं हाउसवाइफ बनकर अपने बच्चों की देखभाल और घर को मैनेज नहीं करना चाहती थी.''
मुमताज ने खुलासा किया, ''नहीं'' से तीसरी मंजिल के अभिनेता नाराज हो गए थे. उन्होंने आगे कहा, 'वह गुस्से में थे और उन्होंने मुझसे कहा, 'अगर तुम मुझसे सच्चा प्यार करती तो तुम मेरा प्रस्ताव स्वीकार कर लेतीं और फिल्मों में काम करना छोड़ देतीं. तुम केवल मुझसे प्यार करने का दिखावा करती हो क्योंकि तुम मेरे साथ बड़ी फिल्में करना चाहते थे.' इससे मेरा दिल पूरी तरह टूट गया था
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -