Rajesh Khanna Birth Anniversary: सुपरस्टार होने के बावजूद जब अकेले रह गए थे राजेश खन्ना, क्यों एक्टर को आने लगे थे सुसाइड के ख्याल?
Rajesh Khanna Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा में राजेश खन्ना वो सुपरस्टार थे. जिनका स्टारडम देख वा सिर्फ उस दौर में हर कोई दंग रह जाता था. बल्कि आज भी उसके चर्चे वक्त बेवक्त बॉलीवुड के गलियारों में सुनने को मिल जाते हैं. 29 दिसंबर को एक्टर की 80वीं बर्थ एनिवर्सरी है. ऐसे में हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने वाले हैं. जब उनको स्टारडम हासिल करने के बाद सुसाइड के ख्याल आने लगे थे. चलिए जानते हैं क्यों....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल अपनी लाइफ के उस बुरे दौर के बारे में एक बार खुद राजेश खन्ना ने ही अपने एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने बताया था कि जब उनकी शादी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से हुई थी, तो उन्हें काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े थे.
इसकी वजह ये थी कि राजेश खन्ना को ये भी पसंद नहीं था कि शादी के बाद डिंपल कपाड़िया फिल्मों में काम करें. लेकिन डिंपल अपना करियर खराब नहीं करना चाहती थी. इसलिए उनका रिश्ता में मनमुटाव हो गए और वो अलग रहने लगे.
उस वक्त राजेश खन्ना के पास हर तरह का ऐशो आराम था, लेकिन वो अकेलेपन का शिकार होने लगे थे. उस दौरान एक्टर इस कदर अंधेरे में चले गए कि उन्होंने खुद को सबसे दूर कर लिया था.
इस दौरान राजेश खन्ना डिप्रेशन का शिकार हो गए और उनके मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे थे. वहीं राजेश खन्ना की किताब The Untold Story of India’s First Superstar में ये भी बताया गया है कि एक वक्त में एक्टर ज्यादा काम करने की वजह से परेशान हो गए थे.
बता दें कि डिंपल कपाड़िया से शादी करने के बाद राजेश खन्ना दो बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना के पिता बने. दोनों ने ही एक्टिंग में कदम जरूर रखा, लेकिन पिता जैसा स्टारडम हासिल नहीं कर पाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -