एक्सप्लोरर
'मुझे अपने लिए बीवी चाहिए थी ड्रॉइंग रूम की गुड़िया नहीं...', जब डिपंल कपाडिया की इस बात से तिलमिला गए थे राजेश खन्ना
Rajesh Khanna Wanted To Dimple To Quit The Industry: राजेश खन्ना ने 16 साल की डिंपल कपाड़िया से शादी एक शर्त पर की थी, इस शर्त के लिए डिंपल भी मान गई थीं. बाद में काका ने कहा था कि फिर वो पलट गई थीं..
![Rajesh Khanna Wanted To Dimple To Quit The Industry: राजेश खन्ना ने 16 साल की डिंपल कपाड़िया से शादी एक शर्त पर की थी, इस शर्त के लिए डिंपल भी मान गई थीं. बाद में काका ने कहा था कि फिर वो पलट गई थीं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/3302d99cdaaa02a03882c8ea4638d7821692952302646711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया के आगे रखी थी ये शर्त
1/6
![राजेश खन्ना को जब 16 साल की डिंपल कपाड़िया से प्यार हो गया था, तब एक दो मुलाकातों के बाद उन्होंने तुरंत उनसे शादी करने का फैसला ले लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800270f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेश खन्ना को जब 16 साल की डिंपल कपाड़िया से प्यार हो गया था, तब एक दो मुलाकातों के बाद उन्होंने तुरंत उनसे शादी करने का फैसला ले लिया था.
2/6
![उस वक्त काका का करियर ठीक चल रहा था. लेकिन शादी के बाद उनकी फिल्में वैसा परफॉर्म नहीं कर रही थीं, जैसे पहले करती थीं. हालांकि राजेश खन्ना का चार्म अभी भी बरकरार था, राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी करने से पहले उनके आगे एक शर्त रखी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि बॉबी फिल्म के बाद वो किसी फिल्म में काम नहीं करेंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/032b2cc936860b03048302d991c3498f8f2e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस वक्त काका का करियर ठीक चल रहा था. लेकिन शादी के बाद उनकी फिल्में वैसा परफॉर्म नहीं कर रही थीं, जैसे पहले करती थीं. हालांकि राजेश खन्ना का चार्म अभी भी बरकरार था, राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी करने से पहले उनके आगे एक शर्त रखी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि बॉबी फिल्म के बाद वो किसी फिल्म में काम नहीं करेंगी.
3/6
![ऐसे में डिंपल ने भी कहा था कि जिसने राज कपूर के साथ फिल्म में काम कर लिया हो, और जिसका पति सुपरस्टार राजेश खन्ना हो तो उसे और क्या चाहिए? दरअसल, राजेश खन्ना अपने ग्लैमर वर्ल्ड के साथ साथ साधारण गृहस्थी चाहती थे. वे चाहते थे कि वे जब शूटिंग से थककर आएं तो उन्हें पत्नी डायनिंग टेबल पर गरमागरम खाना परोसे. बच्चों की देखभाल करे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefae919.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में डिंपल ने भी कहा था कि जिसने राज कपूर के साथ फिल्म में काम कर लिया हो, और जिसका पति सुपरस्टार राजेश खन्ना हो तो उसे और क्या चाहिए? दरअसल, राजेश खन्ना अपने ग्लैमर वर्ल्ड के साथ साथ साधारण गृहस्थी चाहती थे. वे चाहते थे कि वे जब शूटिंग से थककर आएं तो उन्हें पत्नी डायनिंग टेबल पर गरमागरम खाना परोसे. बच्चों की देखभाल करे.
4/6
![रिपोर्ट्स के मुताबिक डिंपल शादी के बाद घर पर बोर होने लगी थीं तो वो इधर उधर घूमने चली जाती थीं जिससे राजेश खन्ना को वो घर पर नहीं मिलती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bc6269.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के मुताबिक डिंपल शादी के बाद घर पर बोर होने लगी थीं तो वो इधर उधर घूमने चली जाती थीं जिससे राजेश खन्ना को वो घर पर नहीं मिलती थीं.
5/6
![स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने बताया था- 'मैंने डिंपल से इसलिए शादी की ताकि मैं अंजू को अपने सिस्टम से अलग कर सकूं. वो रिश्ता मुझे खत्म करना था. ऐसे में मैंने डिंपल को पत्नी बनाने से पहले उनके आगे ये शर्त रख दी थी कि वो शादी के बाद इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/18e2999891374a475d0687ca9f989d83d88d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना ने बताया था- 'मैंने डिंपल से इसलिए शादी की ताकि मैं अंजू को अपने सिस्टम से अलग कर सकूं. वो रिश्ता मुझे खत्म करना था. ऐसे में मैंने डिंपल को पत्नी बनाने से पहले उनके आगे ये शर्त रख दी थी कि वो शादी के बाद इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी.'
6/6
![डिंपल इस शर्त को मान गई थीं. शुरुआत में सब अच्छा रहा, पर बाद में डिंपल को एहसास होने लगा कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. रिंकी के जन्म के बाद डिंपल को लगने लगा था कि काका उनसे प्यार नहीं करते. इस पर राजेश खन्ना ने कहा था- वो मूर्ख है. राजेश खन्ना को जब डिंपल ने कहा कि वे दोबारा काम शुरू करना चाहती हैं, तब राजेश खन्ना ने कहा था कि उस वक्त सब खत्म हो गया. उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया, राजेश खन्ना ने कहा था - 'मुझे अपने घर के लिए एक बीवी चाहिए थी, ड्रॉइंग रूम की गुड़िया नहीं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf1529a8b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डिंपल इस शर्त को मान गई थीं. शुरुआत में सब अच्छा रहा, पर बाद में डिंपल को एहसास होने लगा कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. रिंकी के जन्म के बाद डिंपल को लगने लगा था कि काका उनसे प्यार नहीं करते. इस पर राजेश खन्ना ने कहा था- वो मूर्ख है. राजेश खन्ना को जब डिंपल ने कहा कि वे दोबारा काम शुरू करना चाहती हैं, तब राजेश खन्ना ने कहा था कि उस वक्त सब खत्म हो गया. उन्होंने अपने वादे को पूरा नहीं किया, राजेश खन्ना ने कहा था - 'मुझे अपने घर के लिए एक बीवी चाहिए थी, ड्रॉइंग रूम की गुड़िया नहीं.'
Published at : 25 Aug 2023 10:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion